MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • 21 साल से क्रिकेट में बजता है इस छोरी का डंका, सचिन के बाद सबसे लंबा रहा करियर, रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे

21 साल से क्रिकेट में बजता है इस छोरी का डंका, सचिन के बाद सबसे लंबा रहा करियर, रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे

स्पोर्ट्स डेस्क : महिलाओं के सम्मान में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (women's day 2021) मनाया जाता है। इस दिन को दुनिया भर में महिलाओं के जीवन में सुधार लाने और उनमें जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। आज महिला दिवस पर हम आपको मिलवाते हैं भारत की रन मशीन से, जिन्होंने अपने देश के लिए 21 साल से भी ज्यादा क्रिकेट खेला और हर जगह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नाम रोशन किया। भले ही 7 मार्च को खेले गए साउथ अफ्रीका के साथ मैच में भारतीय महिला टीम हार गई हो, लेकिन मिताली (Mithali raj) की अर्धशतकीय पारी ने उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया है। सचिन तेंदुलकर के बाद वह दुनिया की दूसरी ऐसी खिलाड़ी है, जिनका वनडे सफर सबसे लंबा रहा है। तो चलिए, आज हम आपको मिताली की लाइफ के बारे में बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 08 2021, 08:12 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में जन्मी मिताली राज आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। भले ही पुरुष क्रिकेट के आगे महिला क्रिकेट अभी पीछे है, लेकिन इस खिलाड़ी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पूरी दुनिया में एक अलग पहचान मिली है।

210
Asianet Image

बचपन में मिताली राज बेहद ही शर्मिली और प्यारी सी थी, उनको देखकर किसी ने नहीं सोचा था कि वह भारतीय क्रिकेट में महिलाओं का इतना नाम करेंगी और उन्हें लेडी सचिन के नाम से जाना जाएगा। मिताली राज ने महज 16 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया और तब से लेकर अब तक वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं।

310
Asianet Image

बचपन में मिताली का सपना क्रिकेटर नहीं बल्कि क्लासिकल डांसर बनने का था। उन्होंने बहुत कम उम्र में भरतनाट्यम सीखना भी शुरू कर दिया था। लेकिन 10 साल की उम्र में उन्होंने डांस छोड़ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। उस वक्त लड़कियां इतनी ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं लेती थी, इसलिए मिताली ने स्कूल में लड़कों के साथ प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया।

410
Asianet Image

26 जून 1999 का दिन था, जब इंग्लैंड के मिल्टन केयन्स में भारत की सलामी बल्लेबाज वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू के लिये उतरी थी। यहीं से उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें रन मशीन का नया नाम मिला था। मिताली तब 16 साल की थीं और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेले गये इस मैच में नाबाद 114 रन बनाये थे।

510
Asianet Image

हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में मिताली ने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया और दुनिया के दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेट सनथ जयसूर्या को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां, मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे लंबे क्रिकेट करियर वाली खिलाड़ी बन गई है। उनका वनडे करियर 21 साल और 254 दिन का है। वहीं, इस लिस्ट में मिताली से ऊपर टॉप पर सचिन है, जिनका वनडे करियर 22 साल 91 दिनों का था। मिताली और सचिन के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या है, जिनका करियर 21 साल 184 दिनों का था।

610
Asianet Image

7 मार्च को खेले गए मैच में मिताली ने अपनी टीम के शानदार फिफ्टी लगाई। इसके साथ ही वो अर्धशतक लगाने के मामले में भारतीय क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से भी आगे निकल गई है। दरअसल, उनके नाम अबतक 54 अर्धशतक दर्ज है, वहीं, रोहित का 43 बार 50 रनों का आंकड़ा क्रॉस हुआ है। मिताली और रोहित से आगे भारतीय कप्तान विराट कोहली है, जिन्होंने 251 मैचों में 60 बार फिफ्टी लगाई है।

710
Asianet Image

मिताली राज ने अब तक भारतीय टीम के लिए 310 मैच खेले हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी की ओर से खेले गए सबसे ज्‍यादा मैच हैं। हालांकि पिछले साल उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

810
Asianet Image

मिताली राज की कप्तानी में भारत ने 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई, लेकिन इंग्लैंड से हार गई। इसके एक साल बाद वेस्टइंडीज में T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। मिताली की शानदार कप्तानी और खेल के कारण ही उन्हें 'लेडी सचिन' कहा जाता है।

910
Asianet Image

मिताली के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उनके नाम वनडे में 6938 रन, टी20 में 2364 रन और टेस्ट में 663 रन दर्ज है। उन्होंने 19 साल की उम्र में टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था तब मिताली राज ने 407 गेंद में 214 रन बनाए थे।

1010
Asianet Image

शानदार खेल के चलते मिताली राज को साल 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्मश्री और 2017 में वोग स्पोट्सपर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories