- Home
- Sports
- Cricket
- पत्नी की तूफानी पारी देख क्रिकेटर पति ने ऐसा दिया रिएक्शन, इस भारतीय प्लेयर की फैन हैं एलिसा हिली
पत्नी की तूफानी पारी देख क्रिकेटर पति ने ऐसा दिया रिएक्शन, इस भारतीय प्लेयर की फैन हैं एलिसा हिली
स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल (women World Cup Final 2022) मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रलिया ने शानदार जीत कर की और विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत से ज्यादा चर्चा हो रही हैं एलिसा हीली (alyssa healy ) की। ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली जो आज तक महेन्द्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट जैसे बल्लेबाज भी नहीं खेल पाएं। जब एलिसा मैदान में छक्के-चौके बरसा रहीं थी तब उनके क्रिकेटर पति स्टेडियम में बैठकर उनकी हौंसला अफजाई कर रहे थे। आइए जानते हैं कौन है एलिसा हीली और इस भारतीय खिलाड़ी कि हैं फैन।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऑट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ने विश्वकप के फाइनल मुकाबले में धमाकेदार अंदाज से बैंटिग करते हुए 137 गेंद पर 170 रनों की पारी खेली। विश्वकप के फाइनल मुकाबले में उनके द्वारा बनाया गया ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 26 चौके लगाए।
मिशेल स्टार्क की पत्नी
एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी हैं। दोनों की शादी 2016 में हुई थी। एलिसा हीली की जन्म 24 मार्च 1990 को हुआ। वो राइट हैंड बैट्समैन हैं और विकेटकीपर भी हैं।
पत्नी को सपोर्ट करने पहुंचे स्टेडियम
मिशेल स्टार्क अपनी पत्नी एलीसा हीली का सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। जब विश्वकप के फाइनल में एलिसा ने शतक जड़ा तो मिचेल मुस्कुराते हुए एलिसा की हौंसला अफजाई कर रहे थे।
टूर्नामेंट में किया बेहतरीन प्रदर्शन
एलिसा हीली ने वूमेन विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा 509 रन बनाये। फाइनल मुकाबले से पहले एलिसा हीली ने सेमीफाइनल मुकाबले में भी शतक जड़ा था।
रोहित शर्मा की हैं फैन
ऑस्ट्रेलिया कि धाकड़ बल्लेबाज, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फैन हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि वो तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा के खेल से प्रेरणा लेती हैं।