वसीम अकरम को याद 90 के दशक का ये टेस्ट मैच, कहा- भारत के खिलाफ यह बड़ी जीत थी
स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने साल 1999 के भारत दौरे को अपना सबसे पसंदीदा दौरा बताते हुए कहा कि पड़ोसी देश में दबाव में खेलना और फिर जीत दर्ज करना बेहद खास था। अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ 1999 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों के सामने सचिन तेंदुलकर की चुनौती थी। सचिन तेंदुलकर ने भारत की दूसरी पारी में 136 रन बनाए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन के साथ लेसन लर्न्स विद ग्रेटस पोडकास्ट में कहा, '90 के दशक में भारत के खिलाफ जीत के बहुत मायने थे। आज के दिनों में यह एक अलग कहानी है। अगर आप दौरे की बात करेंगे तो मैं भारत दौरे को चुनूंगा। हम 10 साल बाद भारत दौरे पर गए थे।'
अकरम ने उस समय की यादें साझा करते हुए कहा, 'मैं कप्तान था। पहला टेस्ट चेन्नई में था। मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि अगर स्टेडियम शांत रहता है तो इसका मतलब है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं।
दरअसल हमें कभी भारत में सपोर्ट नहीं मिला और भारत को कभी पाकिस्तान में सपोर्ट नहीं मिला।'
अकरम ने कहा, 'सकलैन मुश्ताक ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 'दूसरा' की खोज की। चेन्नई के दर्शकों से हमें तालियों की तूफानी गड़गड़ाहट सुनने को मिली। यह मेरा पसंदीदा दौरा था।'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा, 'इसके बाद दिल्ली में 'दूसरा' टेस्ट मैच था। कुंबले ने 10 विकेट चटकाए थे। यह बहुत ही यादगार दौरा था। मैंने हमेशा भारत-पाकिस्तान मैच में दबाव का आनंद लिया और इसे सकारात्मक रूप से लिया।'