बैन के बाद लगातार कमाल कर रहे हैं वार्नर, ये है सफलता की वजह
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर ने जब से वापसी की है, लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वार्नर ने IPL से लेकर इंटरनेशनल क्रकिय तक लाजवाब बलेलेबाजी की है। बैन से पहले कई मौकों पर वार्नर अपना विकेट फेंक देते थे और सस्ते में आउट हो जाते थे, पर वापसी करने के बाद उन्होंने परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की है। वार्नर ने हाल ही में अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया था। वार्नर ने अपनी पत्नी और बेटियों की फोटो शेयर करते हुए लिखा था "नंबर वन चीयरिंग टीम।" इस फोटो में वार्नर ने अपनी पत्नी को टैग भी किया था।
| Published : Nov 30 2019, 07:42 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
वार्नर के अलावा भरतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा को जीवन भी बेटी को आने के बाद बदला है। रोहित अब मैदान पर रिलैक्स नजर आते हैं और आसानी से हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं। अपने चियरिंग स्कॉड के सपोर्ट के जरिए वार्नर भी हर मैदान और हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं।
25
वार्नर से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दे चुके हैं। IPL में शतक लगाने के बाद वाटशन ने कहा था कि यदि मेरा परिवार नहीं होता तो मैं कब का क्रिकेट खेलना छोड़ चुका होता। अपने परिवार की खुशी के लिए ही मैं अब तक खेल रहा हूं।
35
डेविड वार्नर पहले भी रन बनाते थे, पर तब उनकी पारियां इतनी लंबी नहीं होती थी। बैन के दौरान वार्नर तीसरी बेटी के पिता बने थे और अब उनका सपोर्टिंग स्कॉड पूरा हो गया है। इस स्कॉड के सपोर्ट की वजह से ही वार्नर हर जगह कमाल कर रहे हैं।
45
वार्नर की पत्नी हर जगह अपनी दोनों बेटियों के साथ पति को सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहती हैं। वार्नर के अलावा भी अधिकतर खिलाड़ियों की पत्नियां अपने पति के सपोर्ट के लिए मौजूद रहती हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इसके चलते कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं।
55
हाल ही में वार्नर के तिहरा शतक लगाने के बाद उनकी बेटी अपने पिता की स्वेटर पहने नजर आई थी। इससे पहले वार्नर ने अपना हेलमेट एक बच्चे को गिफ्ट कर दिया था। शुरुआत से ही वार्नर का बच्चों के लिए प्रेम दिखता रहा है।