- Home
- Sports
- Cricket
- Waqar Younis Birthday: एक उंगली के बिना ही स्टार बॉलर बना ये पाकिस्तानी, फिर सचिन को ही कर दिया था लहूलुहान
Waqar Younis Birthday: एक उंगली के बिना ही स्टार बॉलर बना ये पाकिस्तानी, फिर सचिन को ही कर दिया था लहूलुहान
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) 16 नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। वकार पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड है, जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। वह वनडे में भी 400 विकेट लेने वाले सबसे तेज युवा गेंदबाज बने थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, वकार यूनिस जो अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज की बोलती बंद कर देते थे, उनकी बाएं हाथ की छोटी उंगली ही नहीं है। किसी भी गेंदबाज के लिए उंगली का ना होना कितना बड़ा नुकसान हो सकता है यह हम सब जानते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी इस कमजोरी को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम रोशन किया। आइए उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनकी लाइफ और स्ट्रगल के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस का जन्म 14 नवंबर 1971 में पाकिस्तान के पंजाब के वेहारी गांव में हुआ था। हालांकि, कुछ समय बाद ही वह यूएई चले गए, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई और अपने क्रिकेट का सपना पूरा किया।
वकार जब 22 साल और 15 दिन के थे तो उन्हें पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान भी बनाया गया। बतौर कप्तान एक टेस्ट में 13 विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम दर्ज है।
वकार ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ 1989 में कराची में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में वकार ने सचिन को आउट भी किया था। सियालकोट में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में वकार यूनिस की बाउंसर पर सचिन लहूलुहान हो गए थे। हालांकि, ये टेस्ट ड्रॉ रहा था।
कम ही लोग जानते हैं कि, वकार यूनिस के बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली नहीं है। दरअसल, बचपन में नहर में कूदने के दौरान वह बुरी तरीके से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी उंगली काटना पड़ा था।
वकार के लिए यह हादसा किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उन्हें इससे उबरने में काफी वक्त लगा, लेकिन वह दाएं हाथ से गेंदबाजी करते थे इस वजह से उनकी बॉलिंग पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा।
वकार यूनिस के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 87 टेस्ट में 373 और 262 वनडे में 416 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं वह वनडे में 400 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले सबसे युवा गेंदबाज भी बने थे।
वकार की वाइफ फरयाल यूनिस पेशे से डॉक्टर है और ऑस्ट्रेलिया में ही काम करती हैं। इस कपल के तीन बच्चे, एक बेटा अजान और दो बेटियां मरियम और मायरा हैं। 2005 में क्रिकेट छोड़ने के बाद से ही वकार अपने परिवार के सथा सिडनी में ही रहते हैं।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वकार यूनिस 2006-07 में पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने 2013 में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को बॉलिंग की ट्रेनिंग भी दी थी। इसके बाद सितंबर 2019 में उन्हें एक बार फिर पाकिस्तान का गेंदबाजी कोच बनाया गया। हालांकि t20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान वह अपने बयान से काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के नमाज पढ़ने को लेकर कहा था कि मोहम्मद रिजवान ने हिंदूओं के बीच नमाज पढ़ी यह मेरे लिए खास पल था। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इस बयान पर माफी भी मांग ली थी।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: अगले टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तारीखों का ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन के घर में होगा आयोजन
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरू किया अभ्यास, पहला T20 17 नवंबर को