- Home
- Sports
- Cricket
- कभी खुशी से पागल तो कभी हताश और निराश, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ऐसे बदला कोहली का मूड
कभी खुशी से पागल तो कभी हताश और निराश, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ऐसे बदला कोहली का मूड
ऑकलैंड. भारत और न्यूजीलैंड की बीच वनडे सीरीज दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टीम इंडिया यह सीरीज भी गंवा दी। इस मैच में भारत ने पहले तो न्यूजीलैंड को 273 रनों पर रोक लिया। इसके बाद टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर पाई और शुरुआत में ही सभी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। टीम के ऑलराउंडर और गेंदबाजों ने अंत तक लड़ाई जारी रखी और मैच को अंत तक ले गए। इस दौरान भारत के कप्तान विराट कोहली के चेहरे के भाव भी मैच के साथ बदलते रहे। कभी विराट एक दम खुश नजर आए तो कभी हताश और निराश।
| Updated : Mar 01 2020, 04:35 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, पर कप्तान विराट कोहली के एक्सप्रेसन्स ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
25
मैच के अंत में जब नवदीप सैनी बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके छक्का लगाने पर विराट जमकर खुश हुए।
35
अगली ही गेंद में सैनी आउट हो गए और कोहली का सारा उत्साह शांत पड़ गया।
45
फील्डिंग के दौरान भी विराट हर विकेट के साथ जमकर जश्न मनाते दिखे।
55
इस मैच में भारत ने मार्टिन गप्टिल को रन आउट करके वर्ल्डकप सेमीफाइनल का बदला ले लिया पर यह मैच गंवा दिया।