ये हैं हसीन जहां के पहले पति, बंगाल में चलाते हैं परचून की दुकान
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के तेद गेंदबाज मोहम्मद शमी की उनसे अलग रहने वाली पत्नी हसीन जहां हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। वे काफी समय से पति मोहम्मद शमी से अलग रह रही हैं। उन्होंने फिर से मॉडलिंग के करियर बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। वे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो डालती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के साथ एक न्यूड तस्वीर शेयर कर तहलका मचा दिया था, जिस पर शमी का कड़ा रिएक्शन सामने आया था। हसीन जहां ने काफी समय तक यह बात छुपा कर रखी कि क्रिकेटर शमी से शादी करने के पहले उनका निकाह हो चुका था। लेकिन अब यब बात जगजाहिर हो चुकी है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

एक परचून दुकानदार से की थी शादी
हसीन जहां पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की रहने वाली हैं। स्कूल में पढ़ने के दौरान ही उन्हें बीरभूम में एक परचून की दुकान चलाने वाले शख्स से प्यार हो गया। उसका नाम शेख सैफुद्दीन है। हसीन जहां ने उससे साल 2002 में निकाह कर लिया, जिससे उनकी दो बेटियां भी हैं। लेकिन हसीन जहां बेहद महत्वाकांक्षी थीं। वे मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं। 2010 में उन्होंने सैफुद्दीन को तलाक दे दिया और कोलकाता चली गईं।
बन गईं चीयर्स लीडर
मॉडलिंग में काम पाने के लिए स्ट्रगल करते हुए हसीन जहां कोलकाता नाइटराइडर्स में चीयर्स लीडर बन गईं। एक मैच के दौरान साल 2012 में उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद जून, 2014 में उन्होंने शादी कर ली।
पहली शादी की बात छुपाई
मोहम्मद शमी से हसीन जहां ने अपनी पहली शादी और बेटियां होने की बात छुपा ली। मोहम्मद शमी का कहना है कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे बेटियों को रखने के लिए तैयार हो गए, लेकिन हसीन जहां इसके लिए राजी नहीं हुईं।
लंबे समय से चल रहा है विवाद
हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच विवाद लंबे अर्से से चल रहा है। शादी के 4 साल बात हसीन जहां ने मोहम्मद शमी की दूसरी लड़कियों से अश्लील बातचीत के स्क्रीनशॉट वायरल कर दिए। उन्होंने शमी पर कई लड़कियों से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया। हसीन जहां ने घरेलू हिंसा के मामले में कोलकाता पुलिस में मोहम्मद शमी के खिलाफ मामला दर्ज करा रखा है।
लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप
हसीन जहां ने 2018 में मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया। इस मामले में शमी को जांच तक का सामना करना पड़ा। मीडिया में इनके बीच का विवाद सुर्खियों में आ गया। बहरहाल, अब हसीन ग्लैमर की दुनिया में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं। वे अपनी बोल्ड तस्वीरें लगातार इंस्टाग्राम पर डालती रहती हैं। अब मोहम्मद शमी और उनके बीच समझौता होने की संभावना नहीं के बराबर रह गई है।
बेहद बोल्ड हैं हसीन
हसीन जहां बेहद बोल्ड हैं। वे शुरू से ही महत्वाकांक्षी रही हैं। उन्हें करीब से जानने वालों का कहना है कि वे बंध कर नहीं रह सकतीं। अब उनका एक ही मकसद है मॉडलिंग में करियर बनाना और खूब पैसा कमाना। इसके लिए वे सोशल साइट्स का सहरा ले रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है।
समय-समय पर करती हैं धमाका
हसीन जहां को जानने वालों का कहना है कि वे बेहद जिद्दी किस्म की हैं और आसानी से मोहम्मद शमी का पीछा छोड़ने वाली नहीं हैं। वे समय-समय पर कुछ न कुछ धमाका करती ही रहती हैं। उन्होंने कोलकाता को अपना ठिकाना बना लिया है। वहां मॉडलिंग का बड़ा काम तो उन्हें नहीं मिल सकता। इसमें बढ़ती उम्र भी आड़े आएगी, लेकिन होम स्टेट में रहते हुए वे खुद को ज्यादा सिक्योर महसूस करती हैं।