विराट कोहली से जुड़े ये 7 रिकॉर्ड, जो उन्हें बनाते हैं दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलावर को 31 साल के होने जा रहे हैं। कोहली वनडे में नंबर वन बल्लेबाज होने के साथ-साथ टेस्ट और T-20 में भी टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं। इसके अलावा भी कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं, जो उन्हें मौजूदा समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाते हैं। उनके जन्मदिन पर हम कोहली के वो 7 रिकॉर्ड बता रहे हैं, जिनकी वजह से कोहली को दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज कहा जाता है।
| Published : Nov 04 2019, 09:57 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मामले में कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम आता है।
27
विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी IPL में कभी बोली नहीं लगी है। कोहली को उनके पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद लिया था। कोहली 2008 से IPL खेल रहे हैं और उन्होंने अपने सभी मैच RCB के लिए ही खेले हैं।
37
विराट कोहली ने अपने करियर में दो बार विकेट कीपिंग भी की है। कोहली ने एक बार धोनी की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में विकेट कीपिंग की थी। इसके अलावा टेस्ट मैच में भी कोहली को एक बार पूरी कीपिंग किट के साथ विकेट कीपिंग करते देखा गया था।
47
कोहली अपने वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में नाबाद शतक बनाया था। इसी मैच में कोहली के अलावा वीरेन्द्र सहवाग ने भी शानदार शतक लगाया था।
57
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 52 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इस मैच में रोहित और धवन ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी।
67
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में जाकर टेस्ट मैच जीतने वाले कोहली एकमात्र एशियाई कप्तान हैं। विराट ने 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की थी।
77
एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 रन बनाने वाले कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं। 2018 के अफ्रीका दौरे में विराट ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में विराट के बाद रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाए थे।