- Home
- Sports
- Cricket
- T20 WC 2021, PAK vs AUS: एक बार फिर टूटा पाक का वर्ल्डकप जीतने का सपना, इस तरह फैंस नजर आए मायूस
T20 WC 2021, PAK vs AUS: एक बार फिर टूटा पाक का वर्ल्डकप जीतने का सपना, इस तरह फैंस नजर आए मायूस
स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। फाइनल के लिए दो टीमें हमें मिल गई है। गुरुवार को हुए सुपर इंटरेस्टिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pakistan vs Australia) को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे पहले बुधवार को न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। यानी कि 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच खेला जाएगा। गुरुवार को हुए सुपर इंटरेस्टिंग मुकाबले में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी जान झोंक दी। मैच के दौरान कई ऐसे मोमेंट्स आए जिसने दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया। आइए आपको दिखाते इस मैच की 10 इंटरेस्टिंग फोटोज...
| Published : Nov 12 2021, 08:31 AM IST / Updated: Nov 12 2021, 08:32 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में इस मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना कर रखी।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम लगभग पूरा ही पाकिस्तानी फैंस से भरा नजर आया। यहां तक की सड़कों पर भी फैंस का जमावड़ा लगा रहा। लोग अपना काम धंधा सब छोड़ टीवी स्क्रीन के सामने बैठ गए थे।
प्लेऑफ के 6 ओवर तक पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा था। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और रिजवान ने बेहतरीन पार्टनरशिप निभाई और टीम के लिए 71 रन बनाएं।
39 रन पर कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद रिजवान ने पाकिस्तानी पारी को संभाल कर रखा और 67 रन बनाए। उसके बाद फखर ज़मान ने टीम के लिए अर्धशतक लगाया और 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में 176 रन हो गया।
मैच से पहले रिजवान और शोएब मलिक की तबीयत को लेकर काफी चर्चा थी। कहा जा रहा था कि दोनों फिट नहीं है, लेकिन दोनों ने अपनी टीम के लिए सेमी फाइनल मुकाबला खेला। रिजवान ने जहां पाक के लिए शानदार पारी खेली, तो शोएब मलिक ने इस मैच में केवल 1 रन ही बना पाए।
पाकिस्तान ने 177 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा और एक सम्मानजनक स्कोर बनाया। दूसरी तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के ऊपर शुरुआत से ही प्रेशर नजर आया और टीम ने पहले ओवर में ही अपना विकेट खो दिया। पाकिस्तान के तेज बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज और कप्तान एरोन फिंच को आउट किया।
इसके बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और 49 रनों की पारी खेली। उनका साथ मिशेल मॉर्श ने दिया और 28 रन बनाएं।
स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और टीम के लिए क्रमश: 5 और 7 रन ही बना पाए। इस समय लगा कि मैच पाकिस्तान के कब्जे में है, लेकिन मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 19 ओवर में ही यह मैच जीता दिया। दोनों ने अपनी टीम के लिए क्रमश: 40 और 41 रन बनाए।
इस मैच में बॉलर्स की बात की जाए तो, पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने कमाल गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं शाहिद अफरीदी ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में स्टार्क ने 4 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट चटकाए, तो पैट कमिंस और एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट लिया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। जहां उसका मुकाबला 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होगा।
ये भी पढ़ें- T20 World 2021: आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा, पांच विकेट से जीत कर फाइनल में बनाई जगह