- Home
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup: बेटी संग पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे Shahid Afridi, दामाद की बॉलिंग देख उड़े होश
T20 World Cup: बेटी संग पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे Shahid Afridi, दामाद की बॉलिंग देख उड़े होश
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। शुक्रवार को टीम ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है और जीत की हैट्रिक लगाई। भारत को 10 विकेट से हराने के बाद पाक ने न्यूजीलैंड के बाद अब अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) को भी हरा दिया है। पाकिस्तान को यह जीत 19वें ओवर में मिली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) टी 20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के मैच को देखने पहुंचे। इस दौरान उनकी गोद में उनकी छोटी बेटी भी नजर आई। आइए आपको भी दिखाते हैं, अफरीदी की ये तस्वीरें....
- FB
- TW
- Linkdin
)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इसमें पाकिस्तान ने जीत की हैट्रिक लगाई और 5 विकेट से जीत दर्ज की।
(photo source- getty)
इस मैच में पहले टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानी बल्लेबाजों ने 6 विकेट गंवाकर 20 ओवरों में 147 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाजों में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की बॉलिंग ने सभी को इंप्रेस किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में केवल 22 रन देकर 1 विकेट भी झटका।
(photo source- twitter)
उनकी इस धांसू गेंदबाजी को देखने के लिए उनके होने वाले ससुर जी और पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी भी मौजूद थे, जो स्टैंड्स में बैठे कभी कॉफी का मजा लेते दिखें, तो कभी अपनी बेटी को गोद में लिए।
(photo source- twitter)
शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ "शानदार जीत" के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट कर लिखा कि, 'शानदार जीत, शानदार कॉफी, शानदार माहौल और मेरी शानदार टीम। मैच और आसिफ अली के फिनिश का आनंद लिया।'
(photo source- twitter)
इससे पहले, शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटियों के साथ दुबई में स्टैंड से पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान की भिड़ंत को लाइव देखते हुए अपनी तस्वीरें ट्वीट कीं। ट्विटर पर शेयर की गई एक तस्वीर में, शाहिद अफरीदी को अपनी बेटी के साथ सोफे पर बैठकर खेल का आनंद लेते देखा जा सकता है।
(photo source- twitter)
पाकिस्तानी बॉलर शाहीन शाह अफरीदी जल्द ही शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा से शादी करने वाले हैं। शाहीन ने पहले मैच में भारत के खिलाफ 3 विकेट, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ 1-1 विकेट लिया।
(photo source- getty)
बता दें कि इस मैच में 148 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 148 रन बना लिया। कप्तान बाबर आजम ने 51 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा स्पिनर इमाद वसीम ने दो विकेट लिए जबकि हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने भी एक-एक विकेट लिया।
(photo source- google)
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के जीत की हैट्रिक, अफगानिस्तान को भी पांच विकेट से हराया