- Home
- Sports
- Cricket
- T20 WC 2021, Ind vs Sco: कोहली के चेहरे पर क्यों दिखीं टेंशन, तो हैट्रिक लेने के बाद ऐसा था शमी का रिएक्शन
T20 WC 2021, Ind vs Sco: कोहली के चेहरे पर क्यों दिखीं टेंशन, तो हैट्रिक लेने के बाद ऐसा था शमी का रिएक्शन
स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड (India Vs Scotland) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत का सेमी फाइनल्स तक पहुंचने का सपना अब भी बरकरार है। इस जीत के बाद टीम इंडिया के साथ ही फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई। स्टेडियम में मौजूद फैंस स्टैंड्स में बैठे-बैठे झूमने लगे। वहीं, खिलाड़ियों की खुशी का भी ठिकाना नहीं था। आइए आपको दिखाते हैं, भारत की जीत की 10 शानदार तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शुक्रवार को भारत और स्कॉटलैंड के बीच आमना-सामना हुआ। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बेहतरीन फील्डिंग और बॉलिंग का नजारा देखने को मिला।
(photo source-getty)
पहली पारी में भारतीय टीम ने केवल 85 रनों पर 17.4 ओवर में ही स्कॉटलैंड को ऑल आउट कर दिया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने दो, अश्विन ने एक, रविंद्र जडेजा और शमी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। विकेट की हैट्रिक लगाने के बाद मोहम्मद शमी के चेहरे पर कुछ इस तरह की खुशी नजर आई।
(photo source-getty)
फील्डिंग के दौरान विराट कोहली कई मौके पर थोड़े टेंशन में भी नजर आए, क्योंकि वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए भारत को ना सिर्फ जीत की जरूरत थी बल्कि बड़े अंतराल से मैच जीतना जरूरी था।
(photo source-getty)
5 नवंबर को भारत स्कॉटलैंड मैच के दिन ही कप्तान विराट कोहली का बर्थडे भी था। हालांकि, उन्होंने अपना पूरा कंसंट्रेशन अपने गेम पर लगाया और भारत को एक बड़ी जीत दिलाने में बेहतरीन कप्तानी निभाई।
(photo source-getty)
हार्दिक पांड्या जिन्हें इस मैच में बॉलिंग का मौका नहीं मिला। साथ ही उनकी बल्लेबाजी भी नहीं आई, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में कमाल करके दिखाया और अश्विन की बॉल पर सिर्फ 1 रन पर ही क्रिस ग्रीव्स का कैच उन्होंने लपका।
(photo source-getty)
दूसरी पारी में जब भारत की बल्लेबाजी का मौका आया, तो स्टैंड्स में बैठे दर्शक खुशी से झूम उठे। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने क्रमश: 30 और 50 रन बनाएं।
(photo source-getty)
इस मैच में केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए केवल 19 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले मैदान पर लंबे-लंबे चौके छक्के की बारिश देखकर टीम इंडिया के सपोर्ट्स भी अपने हाथ में 4 और 6 का बोर्ड पकड़े झूमते नजर आएं।
(photo source-getty)
इस मैच में भारत को 2 विकेट का नुकसान भी हुआ। लेकिन, भारतीय टीम ने कमाल करते हुए 6.3 ओवर में ही 89 रन बनाकर यह मैच अपनी झोली में डाल लिया।
(photo source-getty)
कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने क्रमशः 2 और 6 रन बनाकर अपनी टीम को यह जीत दिलाई। जीत के बाद दोनों नें अंपायर और स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया।
(photo source-getty)
इसके साथ ही भारत का सेमी फाइनल में पहुंचने का सपना अब भी बरकरार है। अगले मैच में भारत को नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा। जिससे उसका रन रेट बेहतर हो सके। नामीबिया और भारत के बीच मैच 8 नवंबर को होगा।
(photo source-getty)
ये भी पढे़ं- T20 WC 2021: भारत की बड़ी जीत के बाद इस तरह मनाया गया कप्तान Virat Kolhi का जन्मदिन, वीडियो वायरल