शादी के बंधन में बंधा यह स्टार ऑलराउंडर, स्कूटी में भगा ले गई दूल्हन
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौथम भी शादी के बंधन में बंध गए। गौथम ने गर्लफ्रेंड अर्चिता सुंदर को अपना हमसफर चुना है। गौथम ने हाल ही में शैयद मुश्ताक अली ट्राफी के फाइनल में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। कर्नाटक ने यह मैच सिर्फ 1 रन से जीता था।
| Published : Dec 08 2019, 07:55 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
कर्नाटक को शैयद मुशताक अली ट्राफी जिताने वाले ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौथम ने गर्लफ्रेंड अर्चिता सेट्टी के साथ शादी कर ली। गौथम ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को फाइनल मैच जिताया था।
25
अर्चिता सुंदर और गौथम लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। गौथम अर्चिता के साथ फ्लर्टिंग करने को लेकर भी चर्चा में आए थे।
35
फाइनल मैच में गौथम ने कर्नाटक के लिए आखिरी ओवर डाला था। इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों में दो चौके खाने के बाद गौथम ने शानदार वापसी की थी और अगली 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही खर्चे थे।
45
गौथम ऑफ स्पिन बॉलिंग के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं। गौथम ने राजस्थान के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं।
55
गौथम ने इंस्पिटाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर की है। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने कृष्णप्पा गौतम को 6.2 करोड़ रुपये की मोटी रकम के साथ टीम में शामिल किया था।