Thu, 10 Jul, 2025 IST
hindi
MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaMarathimynation
Follow us on
  • whatsapp
  • YT video
  • Facebook
  • insta
  • Twitter
Download App
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • ज्योतिष
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • IND vs WI: विंडीज के खिलाफ 5 साल से अजेय है Team India,लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती,देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ 5 साल से अजेय है Team India,लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती,देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शुक्रवार रात खेले गए एक कांटे के मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 रन से हरा दिया। दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0  की अजेय बढ़ बना ली है। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। इससे पूर्व भारत ने पहला मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार 20 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....

4 Min read
Asianet News Hindi
Published : Feb 18 2022, 11:57 PM IST | Updated : Feb 19 2022, 01:16 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19

100 टी 20 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बना भारत

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 100 टी 20 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत के अलावा, पाकिस्तान एकमात्र टीम है जिसने 100 से अधिक टी 20 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने अब तक 118 टी 20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। भारत के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।

29

भारत की शानदार बल्लेबाजी 

भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। भारतीय पारी में विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाए। दोनों ने ही 52-52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत के ओवर्स में वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। 

39

टी 20 में भारत की लगातार 8वीं जीत

भारतीय क्रिकेट टीम की ये टी 20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है। टी 20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान टीम के नाम पर दर्ज है। अफगानिस्तान टीम ने लगातार 12 टी 20 मैच जीते हैं। अफगानिस्तान के अलावा रोमानिया टीम भी लगातार 12 मैच जीत चुकी है। 

49

ऋषभ पंत का की तूफानी फिफ्टी 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मैच में अलग ही लय में नजर आए। उन्होंने 186 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में ही नाबाद 52 रन टोक दिए। ये उनके टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। 5वें विकेट के लिए पंत और अय्यर ने 35 गेंदों पर 76 रन जोड़े। ऋषभ पंत को इस मैच में 5वें नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला था। 

59

विराट कोहली का 30वां टी 20 अर्धशतक 

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने इस मैच में गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया। हालांकि वे अपनी पारी को अर्धशतक के बाद ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और 41 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेज की एक उन्हें चकमा देते हुए विकेट में जा घुसी। विराट ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जमाया। 

69

टी 20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर 

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ही एक कीर्तिमान भी स्थापित किया। वे टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट अब तक टी 20 में 30 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं। 

फिफ्टी - बल्लेबाज - देश 

30 बार - रोहित शर्मा - भारत  
30 बार - विराट कोहली - भारत 
28 बार - बाबर आजम - पाकिस्तान 

79

रोवमन पॉवेल की तूफानी पारी ने पैदा किया मैच में रोमांच

विस्फोटक बल्लेबाज रोवमन पॉवेल ने भी अहम मौके पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना तीसरा टी 20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वे टी 20 क्रिकेट में एक शतक भी जमा चुके हैं। वेस्टइंडीज भले ही इस मैच में हार गया लेकिन पॉवेल की पारी ने मैच के अंत तक रोमांच बनाए रखा। उन्होंने 189 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में ही 68 रन उड़ा डाले। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के जमाए। 

89

निकोलस पूरन का अर्धशतक

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाज करते हुए लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया। ये उनके टी 20 करियर का 7वां अर्धशतक रहा। वहीं भारत के खिताफ ये उनकी तीसरी फिफ्टी है। वे 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। 

99

यादगार नहीं बन पाया पोलार्ड का 100वां मैच 

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का ये 100वां टी 20 इंटरनेशनल मैच रहा। पोलार्ड 100 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 9वें और वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने। हालांकि वे इस मैच में बल्ले और गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। बल्लेबाजी में जहां उन्होंने 3 गेंद खेलकर सिर्फ 3 रन बनाए, तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 1 ओवर फेंका जिसमें उन्होंने 14 रन लुटा दिए। 
 

Asianet News Hindi
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Tags:

विराट कोहली
रोहित शर्मा
 
Recommended Stories
Top Stories
Asianet
Follow us on
  • whatsapp
  • YT video
  • Facebook
  • insta
  • Twitter
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved