युवराज के बर्थडे पर सहवाग ने लिखी ABCD, खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह 38 साल के हो चुके हैं। युवराज के 38वें जन्मदिन पर साथी खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सहवाग ने पहले पूरी ABCD लिखी जिसमें U और V नहीं थे। इसके बाद सहवाग ने लिखा कि बाकी सब तो आम हैं, पर UV रेयर हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

सहवाग ने अपने ट्वीट पर लिखा A से लेकर Z तक आपको बहुत मात्रा में मिलेंगे, पर UV रेयर हैं। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं युवराज।
25
अपने ट्वीट में आगे सहवाग ने युवराज की जमकर तारीफ की। वीरू ने लिखा जब हालात मुश्किल होते हैं युवराज तभी शानदार प्रदर्शन करते हैं।
35
युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 T-20 खेले हैं। इन मैचों में कुल मिलाकर युवराज ने 11,000 से अधिक रन बनाए हैं।
45
युवराज ने 2007 T-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप में भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। 2011 में ही युवराज कैंसर के शिकार हुए थे और इस बीमारी से निपटने के बाद भी युवराज का करियर कभी पहले जैसी लय नहीं हासिल कर सका।
55
युवराज तेज गेंदबाज के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। युवराज के अलावा किसी दूसरे बल्लेबाज ने यह कारनामा नहीं किया है। उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में 6 छक्के लगाए थे।