- Home
- Sports
- Cricket
- Rahul Tewatia Wedding: इस लड़की के प्यार में बोल्ड हुआ 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाला खिलाड़ी, देखें फोटोज
Rahul Tewatia Wedding: इस लड़की के प्यार में बोल्ड हुआ 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाला खिलाड़ी, देखें फोटोज
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार प्लेयर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने मंगलवार को अपनी मंगेतर रिद्धि पनु (Ridhi Panu) से शादी कर ली है। 28 वर्षीय तेवतिया घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। राहुल तेवतिया और रिद्धि पनु ने इसी साल फरवरी में सगाई की थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको दिखाते हैं, राहुल तेवतिया की शादी की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
हरियाणा के जाट राहुल तेवतिया ने मंगलवार को अपनी मंगेतर से शादी कर ली। इंस्टाग्राम पर उनकी शादी की फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि इसी साल 3 फरवरी 2021 और रिद्धि पनु से सगाई की थी।
राहुल तेवतिया की शादी में उनके साथी खिलाड़ी, नीतीश राणा, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल समेत कई क्रिकेटर शामिल हुए और इस जोड़ी को बधाई दी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए रिकॉर्ड 224 रन का रिकॉर्ड सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए 31 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इस मैच में शेल्डन कॉटरेल 1 ओवर में उन्होंने 5 छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया था।
इस साल की शुरुआत में राहुल तेवतिया को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में पहली बार बुलाया था। हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
बता दें कि राहुल तेवतिया ने 2013-14 में रणजी के जरिए डेब्यू किया था। इसके बाद 2016-17 में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में चमक बटोरी थी। राहुल तेवतिया ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 25 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत हरियाणा ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया था। राहुल 8 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आईपीएल में राहुल तेवतिया की अबतक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2014 में IPL में डेब्यू किया था। वह अब तक 3 टीमों (राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 48 मैच में 38 विकेट लिए है। साथ ही उन्होंने अपने बल्ले से 521 रन भी बनाए हैं।
वहीं, उनकी वाइफ रिद्धि पनु की बात की जाए, तो वो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर भी उनकी प्रोफाइल प्राइवेट ही है। हालांकि, राहुल की दुल्हनिया दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं।
ये भी पढ़ें- Shardul Thakur and Mittali engagement:अपनी मंगेतर संग रोमांटिक हुए 'ठाकुर साहब', बोला- जहां जाओगे, मुझे पाओगे
IPL 2022 Retention: हार्दिक पांड्या का पत्ता कटना लगभग तय, श्रेयस अय्यर छोड़ सकते हैं दिल्ली