शेर की दहाड़ के साथ आईपीएल में उतरेगा पंजाब, क्या आपने देखा टीम का नया LOGO
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अपना नाम और लोगो बदल दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नाम से जानी जाएगी। बता दें कि 18 फरवरी को चैन्नई में आईपीएल का मिनी ऑक्शन (IPL auction) होने वाला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम लंबे समय से अपना नाम और लोगो बदलने का सोच रही थी और इस बार ऑक्शन से पहले फ्रेंजाइजी ने अपना पूरा रूप बदल लिया है। आइए आपको भी दिखाते हैं इस लोगो में क्या खास है...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस बार आईपीएल में नए रूप-रंग में नजर आएगी। पंजाब ने 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी से पहले अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर लिया। बुधवार को टीम का नया लोगो (प्रतीक चिन्ह) भी जारी किया है।
किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार को एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है, 'यह हमारा आखिरी ट्वीट है, थैंक्यू ट्विटर और साड्डे फैन।' बता दें कि अब ये पेज पंजाब किंग्स नाम से अपडेट हो गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा ने भी ट्वीट कर लिखा कि 'इस नए साल में मैंने संकेत दिया था कि 2021 की नई शुरुआत होगी, इसलिए हमारा नया नाम और लोगो का वादा किया गया था। अब साड्डा पंजाब #PunjabKings होगा। मैं नए रोमांच को अपने दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ शेयर करने के लिए सुपर रोमांचित और उत्साहित हूं। #SaddaPunjab #PBKS @PunjabKingsIPLL।'
पंजाब किंग्स के पुराने और नए लोगो को देखा जाए तो इसमें बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, सिर्फ कलर्स और नाम को बदला गया है। पहले सफेद बैक ग्राउंड पर लाल रंग से किंग्स इलवेन पंजाब लिखा गया था, अब लाल बैक ग्राउंड पर सफेद रंग से पंजाब किंग्स लिखा गया है। वहीं, पहले लोगो में 2 शेर बने थे, वहीं, नए लोगो में बीच में एक शेर बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर टीम का नया लोगो वायरल हो रहा है। कुछ फैन ने ट्विटर पर पंजाब किंग्स के नाम से एक ट्वीट करना शुरू किया है जिसमें टीम का नया लोगो शेयर किया जा रहा है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि- 'ऐसा लगता है कुछ कराया नहीं है, पर कराया है।'
बता दें कि पंजाब की टीम आईपीएल की उन तीन टीमों में शामिल है जिसने अब तक यह खिताब नहीं जीता है। एक बार टीम फाइनलिस्ट रही थी और 1 बार तीसरे नंबर पर आई थी। टीम के पास अनिल कुंबले जैसे हैड कोच हैं। साथ ही बेहतरीन बैटिंग ऑर्डर और शमी जैसे बॉलर के साथ भी टीम अबतक आईपीएल में अपना दम नहीं दिखा पाई है।
पंजाब की टीम इस बार कई बदलाव के साथ आईपीएल के 14वें सीजन में आना चाह रही है। हाल ही में उन्होंने अपने धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम से रिलीज कर दिया था। मैक्सी के साथ ही टीम ने करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम और तजिंदर सिंह को भी रिलीज किया है।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के अलावा, मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल भी पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के को-ओनर हैं। पंजाब किंग्स आईपीएल की नीलामी में सबसे ज्यादा 53.2 करोड़ के पर्स के साथ आएगी। 9 खिलाड़ियों की जगह अब भी टीम में खाली है, जिसमें से 5 विदेशी और 4 इंडियन खिलाड़ी होंगे।