MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • शेर की दहाड़ के साथ आईपीएल में उतरेगा पंजाब, क्या आपने देखा टीम का नया LOGO

शेर की दहाड़ के साथ आईपीएल में उतरेगा पंजाब, क्या आपने देखा टीम का नया LOGO

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) अपना नाम और लोगो बदल दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नाम से जानी जाएगी। बता दें कि 18 फरवरी को चैन्नई में आईपीएल का मिनी ऑक्शन (IPL auction) होने वाला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम लंबे समय से अपना नाम और लोगो बदलने का सोच रही थी और इस बार ऑक्शन से पहले फ्रेंजाइजी ने अपना पूरा रूप बदल लिया है। आइए आपको भी दिखाते हैं इस लोगो में क्या खास है...

Asianet News Hindi | Published : Feb 18 2021, 12:00 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस बार आईपीएल में नए रूप-रंग में नजर आएगी। पंजाब ने 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी से पहले अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर लिया। बुधवार को टीम का नया लोगो (प्रतीक चिन्ह) भी जारी किया है।

28
Asianet Image

किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार को एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है, 'यह हमारा आखिरी ट्वीट है, थैंक्यू ट्विटर और साड्डे फैन।' बता दें कि अब ये पेज पंजाब किंग्स नाम से अपडेट हो गया है।

38
Asianet Image

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा ने भी ट्वीट कर लिखा कि 'इस नए साल में मैंने संकेत दिया था कि 2021 की नई शुरुआत होगी, इसलिए हमारा नया नाम और लोगो का वादा किया गया था। अब साड्डा पंजाब #PunjabKings होगा। मैं नए रोमांच को अपने दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ शेयर करने के लिए सुपर रोमांचित और उत्साहित हूं। #SaddaPunjab #PBKS @PunjabKingsIPLL।'

48
Asianet Image

पंजाब किंग्स के पुराने और नए लोगो को देखा जाए तो इसमें बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, सिर्फ कलर्स और नाम को बदला गया है। पहले सफेद बैक ग्राउंड पर लाल रंग से किंग्स इलवेन पंजाब लिखा गया था, अब लाल बैक ग्राउंड पर सफेद रंग से पंजाब किंग्स लिखा गया है। वहीं, पहले लोगो में 2 शेर बने थे, वहीं, नए लोगो में बीच में एक शेर बना हुआ है।

58
Asianet Image

सोशल मीडिया पर टीम का नया लोगो वायरल हो रहा है। कुछ फैन ने ट्विटर पर पंजाब किंग्स के नाम से एक ट्वीट करना शुरू किया है जिसमें टीम का नया लोगो शेयर किया जा रहा है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि- 'ऐसा लगता है कुछ कराया नहीं है, पर कराया है।'

68
Asianet Image

बता दें कि पंजाब की टीम आईपीएल की उन तीन टीमों में शामिल है जिसने अब तक यह खिताब नहीं जीता है। एक बार टीम फाइनलिस्ट रही थी और 1 बार तीसरे नंबर पर आई थी। टीम के पास अनिल कुंबले जैसे हैड कोच हैं। साथ ही बेहतरीन बैटिंग ऑर्डर और शमी जैसे बॉलर के साथ भी टीम अबतक आईपीएल में अपना दम नहीं दिखा पाई है।

78
Asianet Image

पंजाब की टीम इस बार कई बदलाव के साथ आईपीएल के 14वें सीजन में आना चाह रही है। हाल ही में उन्होंने अपने धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम से रिलीज कर दिया था। मैक्सी के साथ ही टीम ने करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम और तजिंदर सिंह को भी रिलीज किया है।

88
Asianet Image

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के अलावा, मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल भी पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के को-ओनर हैं। पंजाब किंग्स आईपीएल की नीलामी में सबसे ज्यादा 53.2 करोड़ के पर्स के साथ आएगी। 9 खिलाड़ियों की जगह अब भी टीम में खाली है, जिसमें से 5 विदेशी और 4 इंडियन खिलाड़ी होंगे।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories