MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • 9 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने गंवा दिया था अपना ये बॉडी पार्ट, इसके बाद भी बने थे सबसे युवा विकेटकीपर

9 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने गंवा दिया था अपना ये बॉडी पार्ट, इसके बाद भी बने थे सबसे युवा विकेटकीपर

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज रहे पार्थिव पटेल (Parthiv Patel Birthday) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। पार्थिव जब 17 साल 153 के दिन तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। पहली पारी में तो उन्होंने खाता नहीं खोला था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 19 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया था। पिछले साल ही इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, उनसे जुड़े कुछ बेहतरीन किस्से और कैसे इस खिलाड़ी ने अपने हाथ की 1 उंगली गंवाने के बाद भी भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 09 2021, 01:11 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

पार्थिव पटेल का पूरा नाम पार्थिव अजय पटेल हैं। छोटे कद के पार्थिव एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और कई बार धोनी की जगह उन्होंने टीम में विकेटकीपर का काम भी किया है। 9 मार्च 1985 को अहमदाबाद में जन्में पार्थिव पटेल ने भले ही टीम इंडिया से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके खेल और स्पोट्समैन स्पिरिट को आज भी याद किया जाता है।

210
Asianet Image

पार्थिव पटेल जब 9 साल के थे तो उन्होंने अपने हाथ की एक उंगली गंवा दी थी। इसके बाद सभी ने कहा कि वह अपना करियर क्रिकेट में नहीं बना सकते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और क्रिकेट पर फोकस बनाए रखा। 
 

310
Asianet Image

बता दें कि पार्थिव की मेहनत और लगन के कारण वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा विकेटकीपर के रूप में अपनी पहचान बनाए पाए थे। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया था।

410
Asianet Image

अपने पहले मैच के दौरान जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो, इस छोटे कद के लड़के को देख कॉमेंटेटर हर्षा भोगले को लगा कि, वह टीम के खिलाड़ियों से मिलने वाला कोई फैन है, लेकिन बाद में उन्हें पता चला की वह तो भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं।

510
Asianet Image

पार्थिव से जुड़ा एक और किस्सा है, जब उन्होंने 2003-04 में  एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ को स्लेज किया था। इस पर वॉ ने जवाब दिया था कि जितनी तुम्हारी उम्र है मैं उतने साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। इसलिए अच्छा रहेगा कि तुम चुप ही रहो।

610
Asianet Image

पार्थिव के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने अपने बल्ले से कुल 1696 रन बनाए है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 934 रन शामिल हैं । वनडे क्रिकेट में उन्होंने चार अर्धशतक के साथ 736 रन बनाए हैं। वहीं, बतौर विकेटकीपर उन्होंने 62 कैच लपके और 10 स्टम्पिंग की।

710
Asianet Image

कई बार उन्हें अपने खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर भी रहना पड़ा। उन्होंने महेंद्र सिंह की कप्तानी में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था। 2004 में टीम से बाहर रहने के बाद 8 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ पार्थिव पटेल की टीम में वापसी हुई। हालांकि इस सीरीज में भी वह केवल 14 रन बना पाए थे।

 


 

810
Asianet Image

आईपीएल में भी पार्थिव ने कई टीमों के लिए खेला है। जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, राजस्थान, इंडिया ग्रीन, मुंबई इंडियंस जैसी टीमें शामिल हैं।

910
Asianet Image

पार्थिव की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो, उन्होंने 2008 में अपनी बचपन की दोस्त अवनी जावेरी से शादी की थी। दोनों की एक बेटी वनिका भी है।

1010
Asianet Image

पार्थिव पटेल ने 9 दिसंबर 2020 को ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अपने रिटायरमेंट के दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली का भी शुक्रिया अदा किया। पार्थिव ने सौरभ गांगुली की कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories