- Home
- Sports
- Cricket
- 1 महीने भी साथ नहीं रह पाए मिस्टर एंड मिसेज बुमराह, फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी पर इस चीज को मिस कर रहीं संजना
1 महीने भी साथ नहीं रह पाए मिस्टर एंड मिसेज बुमराह, फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी पर इस चीज को मिस कर रहीं संजना
स्पोर्ट्स डेस्क : जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने गुरुवार को अपनी शादी की फर्स्ट मंथ एनीवर्सरी मनाई। हालांकि, अपनी जिंदगी के खास दिन को सेलिब्रेट करने करे लिए दोनों एक साथ नहीं थे। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते दोनों फिलहाल एक-दूसरे से अलग हैं। लेकिन शादी के 1 महीना (One Month Wedding Anniversary) पूरा होने पर दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। लेकिन ये क्या संजना को बुमराह से ज्यादा ये किस चीज की याद आ रही है, जिसका इजहार उन्होंने अपने पोस्ट में भी किया। आइए आपको बताते हैं, कि दोनों ने एक दूसरे को किस तरह विश किया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
संजना ने किया बुमराह और केके को याद
अपनी शादी के 1 महीने पूरे होने पर संजना गणेशन ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। जिसमें दोनों केक कटाते नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा कि पति और उस केक की आज थोड़ी ज्यादा याद आ रही है।
स्पेशल था बुमराह-संजना का वेडिंग केक
जैसा कि हम सब जानते हैं, संजना और बुमराह की मुलाकात क्रिकेट के मैदान पर ही हुई थी। इसकी बानगी उनके वेडिंग केक में नजर आई। इस केके के ऊपर लाल रंग का एक बॉल रखी है और ग्रीन कलर की पत्तियों से इसे डेकोरेट किया गया है।
बुमराह ने लिखा स्पेशल मैसेज
वहीं, मुंबई इंडियंस के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने अपनी शादी के 1 महीने पूरा होने पर ये प्यारी सी फोटो शेयर की और लिखा कि एक महीने का प्यार, हंसी, फनी चुटकुले, लंबी बातचीत और शांति। मेरे सबसे अच्छे दोस्त से शादी करने का एक महीना।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों की फोटो
जसप्रीत और संजना की फोटो शेयर करने के बाद ये फोटो तेजी से वायरल हुई और 17 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। फोटो पर कमेंट कर फैंस कपल को बधाइयां दे रहे हैं।
आईपीएल की एंकरिंग कर रहीं संजना
संजना गणेशन को गुरुवार को ही राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के मैच के प्री-मैच शो की मेजबानी करते हुए देखा गया था। वह इस बार भी आईपीएल के शो को होस्ट कर रही हैं।
आईपीएल में बुमराह शो
सालों से मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने इस साल 2 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अबतक आईपीएल के 94 मैच में 111 विकेट चटकाए है। उनकी टीम को ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अपने दूसरे मैच में टीम ने शानदार वापसी की और कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हराया।
15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे थे संजना-बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने पिछले महीने 15 मार्च को टीवी एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी की थी। बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। दोनों एक निजी समारोह में गोवा शादी की, जिसमें गिने-चुने लोगों की मौजूद थे।