- Home
- Sports
- Cricket
- सिर्फ मैच नहीं बल्कि दर्शकों का दिल जीतने के लिए खेलती है न्यूजीलैंड की टीम, ये तस्वीरें हैं गवाह
सिर्फ मैच नहीं बल्कि दर्शकों का दिल जीतने के लिए खेलती है न्यूजीलैंड की टीम, ये तस्वीरें हैं गवाह
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की U-19 टीम ने खेल भावना दिखाकर एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान जब कैरिबियाई बल्लेबाज की मांसपेशियां खिंच गई और उसका चलना भी मुश्किल हो रहा था, तब कीवी खिलाड़ियों ने उसे उठाकर ड्रेसिंग रूम तक पहुंचाया। अंडर -19 खिलाड़ियों की यह खेल भावना देखकर मैदान में मौजूद हर व्यक्ति तालियां बजाने लगा। यह कोई पहला मौका नहीं था जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपनी खेल भावना से सभी का दिल जीता हो। इससे पहले भी कई मौकों पर ये खिलाड़ी अपनी खेल भावना के जरिए सभी का दिल जीतते रहे हैं। हम आपको ऐसे ही वाकये याद दिला रहे हैं जब न्यूजीलैंड ने विपक्षी टीम को भी अपना दीवाना बना दिया। An outstanding show of sportsmanship earlier today in the game between West Indies and New Zealand 👏 #U19CWC | #SpiritOfCricket | #FutureStars pic.twitter.com/UAl1G37pKj — Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 29, 2020
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
2015 वर्ल्डकप से लेकर 2020 U-19 वर्ल्डकप तक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हर मौके पर अपनी खेल भावना से सभी का दिल जीतते आ रहे हैं।
26
भारत के खिलाफ सुपर ओर में मैच हारने के बाद भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन मुस्कुराते हुए विराट कोहली से बात करतs नजर आए। इस सीरीज से पहले भी भारतीय कप्तान ने कहा था कि आप इन खिलाड़ियों के प्रति बदले की भावना नहीं रख सकते।
36
2019 वर्ल्डकप का फाइनल मैच हारने के बाद भी कीवी टीम ने कोई हंगामा नहीं किया था, जबकि इस मैच में कई विवादित निर्णय हुए थे, जिन पर सभी देशों की मीडिया ने सवाल खड़े किए थे। इसके बाद ICC ने अपने नियमों में भी बदलाव किया था।
46
हाल ही में U-19 वर्ल्डकप के दौरान वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के मैच में जब वेस्टइंडीज का एक बल्लेबाज चोटिल हो गया तब भी इन खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को गोद में उठाकर ड्रेसिंग रूम तक पहुंचाया।
56
2015 वर्ल्डकप में भी जब कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था। उस समय भी ग्रांट इलियट ने डेल स्टेन को हाथ का सहारा देकर मैदान से उठाया था। यह फोटो भी खासी वायरल हुई थी।
66
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और मैच में कैरिबियाई ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने शानदार पारी खेली थी पर पर विनिंग शॉट लगाने के चक्कर मे आउट हो गए थे। इस मैच में भी कीवी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाने की बजाय विपक्षी खिलाड़ी के साथ सहानुभूति दिखाई थी।