- Home
- Sports
- Cricket
- 250 रुपये की मैच फीस पर क्रिकेट खेलते थे नवदीप सैनी, इन दिग्गज खिलाड़ियों से लड़कर गंभीर ने दिलाया था मौका
250 रुपये की मैच फीस पर क्रिकेट खेलते थे नवदीप सैनी, इन दिग्गज खिलाड़ियों से लड़कर गंभीर ने दिलाया था मौका
कटक. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने चोटिल दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को भारतीय टीम में शामिल किया। नवदीप का यह पहला वनडे मैच है। अपने पहले ही मैच में नवदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट निकाले हैं और अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। सेनी को इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंचाने में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का अहम योगदान रहा है। गंभीर ने चेतन चौहान और बिशन सिंह बेदी से लड़कर नवदीप को भारतीय टीम में जगह दिलाई थी।
| Published : Dec 22 2019, 05:59 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
नवदीप ने 13 साल तक लेदर बॉल से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी, पर गंभीर ने सिर्फ 15 मिनट में उनकी प्रतिभा पहचान ली थी। इसके बाद गंभीर ने हर तरीके से नवदीप को एक अच्छा गेंदबाज बनने में मदद की। दिल्ली की टीम में नवदीप को शामिल कराने के लिए गंभीर बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान से भिड़ गए थे।
25
भारतीय T-20 टीम में नवदीप के शामिल होने के बाद गंभीर ने ट्विटर पर इन दोनों दिग्गजों की आलोचना भी की थी। गंभीर ने लिखा था " नवदीप सैनी आपने भारत के लिये पदार्पण पर शानदार प्रदर्शन किया। तुमने गेंदबाजी करने से पहले ही बिशन बेदी और चेतन चौहान को आउट करके दो विकेट ले लिये। एक ऐसे खिलाड़ी को पदार्पण करते हुए देखना उनके मिडिल स्टंप उखाड़ना ही है जिन्होंने मैदान पर उतरने से पहले ही उसे बाहर कर दिया था। शर्मनाक। "
35
नवदीप सैनी मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। गंभीर की नजरों में आने से पहले नवदीप 250-500 रुपये हर मैच की कीमत पर क्रिकेट खेलते थे। उस समय उनको ज्यादा मैच भी खेलने के लिए नहीं मिलते थे और उनकी रोज की कमाई लगभग 200 रुपये होती थी।
45
नवदीप के दादा जी का देश की आजादी में बहुत ही अहम योगदान रहा है। सैनी के दादा जी करम सिंह सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में ड्राइवर थे।
55
नवदीप सैनी ने भारत के लिए 5 T-20 मैच खेले हैं। इन मैचों में सैनी ने कुल 6 विकेट झटके हैं और उनकी इकोनॉमी भी 8 की रही है।