- Home
- Sports
- Cricket
- बबीता फोगाट से लेकर अनुष्का शर्मा तक पहली बार अपने बच्चों संग Mother's Day मनाएंगी यह माएं, देखें Photos
बबीता फोगाट से लेकर अनुष्का शर्मा तक पहली बार अपने बच्चों संग Mother's Day मनाएंगी यह माएं, देखें Photos
स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया का सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्ता मां और बच्चे का होता है। मां चाहे सेलेबिट्री हो या हाउस वाइफ, हर मां की जिंदगी उनके बच्चों के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती हैं। मां के लिए तो हर दिन भी कम होता है, लेकिन मां और बच्चों के लिए साल में एक बार आने वाला मदर्स डे काफी मायने रखता है और जो माएं इस साल पहली बार अपने बच्चों के साथ मदर्स डे (Mother's Day 2021) मनाएगी उनके लिए, तो ये दिन और भी खास है। 9 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, कौन सी खिलाड़ी या खिलाड़ियों की वाइफ पहली बार अपने बच्चे के साथ इस खास दिन को सेलीब्रेट करेंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

अनुष्का शर्मा
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इसी साल 11 जनवरी को पेरेंट्स बने हैं। उनकी बेटी वामिका अब 4 महीने की हो जाएगी, ऐसे में अनुष्का पहली बार अपनी बेटी के साथ मदर्स डे सेलीब्रेट करेंगी। अभी तक दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हुई है, लेकिन अभी तक वामिका का फेस किसी ने भी नहीं देखा है।
नताशा स्टेनकोविक
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और उनके बेटे अगस्त्य का रिश्ता भी अक्सर हमें तस्वीरों के जरिए देखने को मिलता है। अगस्त्य का जन्म पिछले साल 30 जुलाई को हुआ था।
बबीता फोगाट
दंगल गर्ल के नाम से मशहूर बबीता फोगाट भी इस साल अपने बेटे युवराज के साथ पहला मदर्स डे सेलीब्रेट करेंगी। उन्होंने पिछले साल 24 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था। सोशल मीडिया पर अक्सर मां-बेटे की तस्वीरें वायरल होती है।
तान्या उमेश यादव
भारतीय टीम के खिलाड़ी उमेश यादव की वाइफ ने भी इस साल जनवरी में बेटी के जन्म दिया है। उमेश और तान्या शादी के 7 साल बाद माता-पिता बने हैं। उन्होंने 2013 में अपनी प्रेमिका तान्या से शादी की थी। ऐसे में उनकी बच्ची दोनों के दिल के बहुत करीब हैं।
पवित्रा नटराजन
वैसे तो पवित्रा नटराजन बहुत ही सिंपल महिला हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद और भारतीय टीम के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन की वाइफ हैं। पिछले साल आईपीएल के दौरान जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया, तब से वह काफी चर्चा में रही हैं। उनकी बेटी का नाम हानविका हैं।
डेनिएल डिवीलियर्स
एबी डिविलियर्स और उनकी पत्नी डेनिएल अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। वे अक्सर अपने तीनों बच्चों के साथ इंडिया आते हैं। पिछले साल 11 नवंबर को डेनिएल तीसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम येंटे डीविलियर्स रखा हैं। इस बार डेनिएल अपने तीनों बच्चों के साथ मदर्स डे सेलीब्रेट करेंगी।
इमारी विसेर
इमारी विसेर सोशल मीडिया स्टार और सीएसके के प्लेयर फाफ डु प्लेसिस की पत्नी हैं। इमारी ने पिछले साल अगस्त में एक बेटी को जन्म दिया था। दोनों दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। ऐसे में अपनी बेटी के साथ वह पहला मदर्स डे मनाएंगे।