- Home
- Sports
- Cricket
- हाथों में पीली नेल पॉलिश और आंखों में नीला शैडो लगाए नजर आईं शमी की वाइफ, फैंस बोले- रेनबो
हाथों में पीली नेल पॉलिश और आंखों में नीला शैडो लगाए नजर आईं शमी की वाइफ, फैंस बोले- रेनबो
स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट छोड़ अपने नए बिजेनस पर फोकस कर रहे हैं, तो उनकी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अपनी बेटी को अपना सरनेम देने के बाद चर्चा में आई हसीन इस बार फिर अपने लुक की वजह से खूब ट्रोल हो रही है। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी रंगीन सी फोटो डालने के बाद कोई उन्हें रेनबो कह रहा है, तो कोई उनके मजे ले रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं हसीन का ये अतरंगी अंदाज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह हाथों नें पीली नेल पॉलिश और आंखों में नीला आई शैडो लगाएं नजर आ रही हैं।
उनकी इस अतरंगी से फोटो देख फैंस ने भी उन्हें खूब ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि 'बिना बारिश के आंटी रेनबो बन गई।' वहीं, एक अन्य यूजर ने पूछ लिया कि 'आपकी बॉलीवुड में एंट्री कब हो रही है?'
बता दें कि हसीन जहां ने बंगाली फिल्म तितली से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की है, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में है और अब उनके फैंस उन्हें जल्द ही बॉलीवुड में भी देखना चाह रहे हैं।
2 फरवरी को उन्होंने अपना 41 वां जन्मदिन मनाया था। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने बर्थडे पर लोगों का शुक्रिया अदा किया था और फोटो शेयर कर लिखा था कि मुझे समर्थन देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
वहीं, उनके पति शमी ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने पीतल के शो पीस का धंधा शुरू किया है। अपने आइटम्स की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘ऑर्डर के लिए पीतल (brass) के नए प्रोडक्ट आ गए हैं। आप हमें shami1194@icloud.com पर DM या mail कर सकते हैं।’
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी पत्नी हसीन ने बेटी के नाम के साथ शमी की जगह जहां सरनेम लगा दिया है। बता दें कि अभी हसीन जहां और शमी के बीच तलाक भी नहीं हुआ है। ऐसे में उनका ये कदम काफी बोल्ड स्टेप माना जा रहा है।
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के साथ 7 अप्रैल 2014 में शादी की थी। इसके बाद 17 जुलाई 2015 को दोनों की एक बेटी हुई। लेकिन पिछले 3 साल से दोनों अलग रह रहे हैं और उनकी बेटी भी मां के साथ रह रही हैं।