- Home
- Sports
- Cricket
- बेटी हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी को बताया 'वुमनाइजर', ससुर के इस बयान से दामाद क्रिकेटर को मिली थी राहत
बेटी हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी को बताया 'वुमनाइजर', ससुर के इस बयान से दामाद क्रिकेटर को मिली थी राहत
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद लगातर बढ़ते चले गए, जिसका परिणाम यह हुआ कि हसीन जहां अलग रहने लगीं। हसीन जहां की लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है। मोहम्मद शमी से मैरिज करने के पहले वे शादीशुदा थीं और तलाक ले चुकी थीं। जब साल 2014 में उनकी मोहम्मद शमी से शादी हुई, उसके पहले वे मॉडलिंग करियर में हाथ आजमा रही थीं और आईपीएल में चीयर्स लीडर थीं। शादी के कुछ ही समय के बाद मोहम्मद शमी के साथ उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। उन्होंने मोहम्मद शमी पर कई महिलाओं से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था और उन्हें वुमनाइजर बताया था। यही नहीं, उन्होंने उन पर मैच फिक्सिंग तक का आरोप लगाया था, जिसमें शमी को जांच का सामना करना पड़ा था। यह अलग बात है कि जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
क्या कहना था मोहम्मद शमी के सुसर का
मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद के दौरान शमी के ससुर मोहम्मद हसन ने एक तरह से शमी का पक्ष लिया था। उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच जो विवाद चल रहा है, उसके बारे में जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए मिली थी। सिर्फ शमी और हसीन ही बता सकते हैं कि उनके बीच क्या हुआ, जो स्थितियां इतनी बिगड़ गईं। मोहम्मद हसन ने 'एबीपी न्यूज' से बातचीत करते हुए कहा था, "शमी एक अच्छे इंसान हैं। वे कम बोलते हैं और हमें उनके कैरेक्टर को लेकर कोई संदेह नहीं है।"
दोनों के साथ रहने की जताई थी इच्छा
मोहम्मद शमी के ससुर ने यह इच्छा जताई थी कि दोनों को अपने विवाद सुलझा लेने चाहिए और एक साथ रहना चाहिए। किसी भी रिश्ते में कुछ गलतफहमियां होती रहती हैं। अपने ससुर की इस बात से जाहिर है, मोहम्मद शमी को काफी राहत मिली थी।
हसीन जहां समझौते के लिए नहीं हुईं राजी
हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन कोलकाता में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं। वे चाहते थे कि उनकी बेटी मोहम्मद शमी से समझौता कर ले और दोनों साथ रहें, लेकिन हसीन जहां इसके लिए तैयार नहीं हुईं। वे लगातार अपने पति पर अवैध संबंधों और घरेलू हिंसा के आरोप लगाती रहीं।
हाउसवाइफ बन कर नहीं रहना चाहती थीं हसीन
पहले मोहम्मद शमी के घरवाले हसीन जहां से उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। लेकिन बेटे की इच्छा को देखते हुए उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी। शादी के बाद एक मीडिया इंटरव्यू में शमी के पिता तौसीफ ने इसे लेकर खुशी जताई थी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि वे चाहते हैं कि अब हसीन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को छोड़ कर घरेलू जिम्मेदारियां संभालें।
हसीन हैं बेहद महत्वाकांक्षी
हसीन जहां एक बेहद महत्वाकांक्षी महिला हैं। वे मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं, इसलिए घरेलू जिम्मेदारियां संभालने की बात शायद उन्हें नागवार लगी। अपने पहले पति सैफुद्दीन से भी उन्होंने इसी वजह से तलाक लिया था, ताकि ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बना सकें।
परचून दुकानदार से की थी शादी
हसीन जहां जब स्कूल में पढ़ती थीं, तभी उन्हें एक परचून की दुकान चलाने वाले शख्स से इश्क हो गया और साल 2002 में उन्हें सैफुद्दीन से निकाह कर लिया। उन्हें दो बेटियां भी हुईं, लेकिन हसीन जहां को बचपन से ही ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया आकर्षित करती थी। इसलिए मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए 2010 में उन्होंने सैफुद्दीन से तलाक ले लिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स में शमी से हुई मुलाकात
पति को तलाक दे देने के बाद शमी कोलकाता में मॉडलिंग का काम पाने के लिए स्ट्रगल करने लगीं और कोलकाता नाइटराइडर्स में चीयर्स लीडर बन गईं। यहीं 2012 में उनकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। 2014 में उन्होंने शादी कर ली।
विवादों में बने रहना है हसीन का शगल
हसीन जहां का विवादों में बने रहना एक शगल बन गया है। वे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो डालती रहती हैं, जिसे लेकर फैन्स उन्हें ट्रोल करते हैं। वे सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर तक डाल चुकी हैं। उनकी आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो पर यूजर्स उन्हें बुरा-भला कहते हैं, लेकिन हसीन जहां को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे वे कम से कम मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं।
नहीं रह गई है समझौते की गुंजाइश
पहले ऐसा लगता था कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी में समझौता हो सकता है और दोनों साथ रह सकते हैं, लेकिन हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर आरोप लगाने के साथ ही उनके घर वालों पर भी टॉर्कर किए जाने के आरोप लगाए। मैच फिक्सिंग के आरोप में अगर शमी के क्लीन चिट नहीं मिलती, तो उवका क्रिकेट करियर खत्म हो जाता।
मॉडलिंग में नहीं मिल पा रही सफलता
जिस ग्लैमर वर्ल्ड में जगह बनाने के लिए हसीन जहां ने अपनी फैमिली लाइफ को दाव पर लगा दिया, उसमें भी अब उन्हें कोई खास सफलता मिलती नहीं दिख रही है। उम्र ज्यादा हो जाने पर मॉडलिंग करियर में सफलता मिलने की संभवाना कम ही रह जाती है। यह अलग बात है कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों ले वे धमाल मचाती रहती हैं।