ताऊ-ताई का लड़ला है हार्दिक का बेटा अगस्त्य, पूल में इस तरह करता दिखा एंजॉय
स्पोर्ट्स डेस्क : पंड्या बदर्स की लैविश लाइफ में इस बार हार्दिक (Hardik Pandya) के बेटे अगस्त्य का नाम भी जुड़ गया है। इन दिनों छोटू पंड्या (Krunal Pandya) सोशल मीडिया संशेसन बन चुका हैं। उनकी हर एक फोटो बहुत ही क्यूट होती है। हाल ही में अगस्त्य (Agastya) अपने ताऊ-ताई यानी की क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी के साथ पूल में एंजॉय करता नजर आया। भतीजे के साथ मस्ती करती तस्वीर दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइए आपको भी दिखाते हैं ताऊ और बेटे की ये क्यूट फोटोज, जिसमें वह अपने पापा के ऊपर हंसता नजर आ रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पिछले साल जुलाई में हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के घर बेटे का जन्म हुआ था। उनका बेटा अगस्त्य अब 8 महीने का पूरा हो चुका है और फिलहाल अपने पापा के साथ चैन्नई में आईपीएल का 14वां (IPL2021) सीजन एंजॉय कर रहा हैं।
हाल ही में हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या ने अपने भतीजे के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
फोटो को शेयर कर क्रुणाल ने लिखा कि 'अंदाजा लगाइए कि वह किसकी टीम में हैं, डैडी पांड्या पर हंसते हुए।' बेटे की इस फोटो पर मॉम नताशा ने भी लव इमोजी सेंड की है।
स्विमिंग पूल में ताऊ संग एंजॉय करता अगस्त्य बहुत ही क्यूट लग रहा है। महज 2 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
क्रुणाल के साथ ही उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने भी अपने भतीजे संग फोटो शेयर की थी। जिसमें अगस्त्य पिंक कलर की बलून वाली बतख में बैठा दिख रहा है और उसकी ताई उसे देखकर मुस्कुरा रही हैं।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी अपने मैच से पहले अपने बेटे संग फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसमें वह अपने बेटे के साथ मैच से पहले क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे थे।
बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल सालों से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक साथ खेल रहे हैं। उनकी टीम अबतक आईपीएल के 5 खिताब जीत चुकी है। हालांकि इस सीजन मुंबई की टीम आरसीबी से अपना पहला मैच हार गई थी।