- Home
- Sports
- Cricket
- महज 20 साल की उम्र में राहुल चाहर ने की सगाई, भाई दीपक और बहन मालती अभी भी हैं सिंगल
महज 20 साल की उम्र में राहुल चाहर ने की सगाई, भाई दीपक और बहन मालती अभी भी हैं सिंगल
नई दिल्ली. IPL में शानदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए लेग स्पिनर राहुल ने महज 20 साल की उम्र में सगाई कर ली है। राहुल ने गर्लफ्रेंड ईशानी को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया है। राहुल चाहर के बड़े भाई दीपक चाहर ने इस सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा "राहुल उन किस्मत वाले लोगों में से है, जिन्हें अपना प्यार जिंदगी की शुरुआत में ही मिल जाता है। आपके लिए खुश हूं, मेरे भाई।"
| Published : Dec 13 2019, 09:17 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
राहुल चाहर ने भारत के लिए एकमात्र T-20 मैच खेला है। इस मैच में उन्होंने 3 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट लिया था। यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 अगस्त के महीने में खेला गया था।
25
राहुल चाहर ने भले ही सगाई कर ली हो पर उनके बड़े भाई दीपक चाहर और बहन मालती चाहर अभी भी सिंगल हैं। हाल ही में मालती ने अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था "एकमात्र प्यार।" इस फोटो में दीपक चाहर और मालती चाहर अपने पिता के साथ दिख रहे थे।
35
राहुल अपने परिवार में सबसे छोटे हैं। राहुल खुद लेग स्पिनर हैं और टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। उनके बड़े भाई दीपक चाहर ने कुछ दिन पहले ही T-20 में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी। राहुल की बड़ी बहन मालती भी बॉलीवुड में उभरता हुआ नाम हैं।
45
राहुल की बड़ी बहन मालती ने भी उनकी सगाई का वीडियो का शेयर किया था। इस वीडियो में मालती ने लिखा था "एक चाहर का विकेट तो गिर गया। उसने जिस उम्र में शादी की है उसके लिए हिम्मत चाहिए होती है। हमें उस पर गर्व है, टाहर परिवार में ईशानी का स्वगत है।"
55
राहुल चाहर ने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। IPL के 16 मैच में राहुल ने 15 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी उनकी ईकॉनमी भी 7 से कम रही है।