कभी ऐसे दिखते थे लिटिल मास्टर के लाल, ऐसे बदला अपना लुक-देखें तस्वीरें...
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) का दूसरा चरण रविवार से शुरू होने वाला है और सभी टीमें टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। 19 सिंतबर को पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन मुंबई इंडियंस के स्कॉड में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) शामिल किया गया। लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। अर्जुन बचपन में भी आईपीएल में अपने पिता को समर्थन करने आते थे और अब वह उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इन कुछ सालों में सचिन के लाल का लुक किस तरह से बदला आइए हम फोटोज के जरिए आपको बताते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अर्जुन तेंदुलकर भारत के सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक है। बचपन से ही वह लाइमलाइट में रहे है और फैंस उनमें भविष्य का सचिन देखते हैं।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का जन्म 24 सितंबर 1999 को मुंबई के मशहूर हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी में हुआ था। 8 साल की उम्र से ही उन्हें क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
कभी अपने पापा को मैच में चीयर करने आते अर्जुन अब अपना करियर क्रिकेट में बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खेलना भी शुरू कर दिया है।
हालांकि, अर्जुन अपने डैड सचिन तेंदुलकर से अलग एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है, इसके साथ ही वह अच्छे फील्डर और गेंदबाज भी है। इस तरह वह एक आल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
इस साल मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। कई सालों की मेहनत के बाद उन्हें आईपीएल में जगह मिली है।
बता दें कि आईपीएल के पहले चरण में तो उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया, लेकिन यूएई में उन्हें खेलता देखने के लिए फैंस एक्साइटेड है। क्रिकेट में उन्हें जूनियर तेंदुलकर के रूप में जाना जाता है।
इस साल अर्जुन तेंदुलकर ने 73 वें पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में अपनी धुआंधार पारी से सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने एक मैच में 31 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में अर्जुन ने 41 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
अब इसी तरह की पारी की उम्मीद उनसे आईपीएल में भी की जा रही है। इस समय मुंबई इंडियंस 7 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।