- Home
- Sports
- Cricket
- 1 कमरे के घर में रहता है ये खिलाड़ी, पिता चलाते थे टैम्पो, इस साल भाई ने की थी खुदखुशी
1 कमरे के घर में रहता है ये खिलाड़ी, पिता चलाते थे टैम्पो, इस साल भाई ने की थी खुदखुशी
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का चौथा मैच प्रीति जिंटा की फ्रेंजाइजी वाली टीम पंजाब किंग्स ने 4 रन से जीत लिया। लेकिन इस मैच में किसी ने दिल जीता, तो वो है राजस्थान रॉयल्स। खासकर टीम का वो खिलाड़ी, जिसने अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट अपने नाम कर कमाल करके दिखाया। जी हां, हम बात कर रहे हैं, सौराष्ट्र से आने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) की, जिन्होंने अपने पहले मैच में ही 3 विकेट लिए। 23 साल के इस युवा खिलाड़ी का क्रिकेटर बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ। घर की आर्थिक हालात कमजोर होने के चलते उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यहां, तक की इस साल भाई की मौत के बाद तो चेतन पूरी तरह से टूट गए थे। लेकिन फिर भी उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार डेब्यू किया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
युवा खिलाड़ियों के करियर को निखारने के लिए आईपीएल एक बहुत बड़ा और अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहां से बुमराह से लेकर टी नटराजन तक कई खिलाड़ियों का सपना पूरा हुआ है। कुछ ऐसे ही उभरते सितारे हैं, राजस्थान रॉयल्स के चेतन सकारिया।
IPL 2021 में अपने पहले मैच में ही सकारिया ने ऐसी गेंदबाजी की, जो बड़े-बड़े गेंदबाज भी नहीं कर पाते है। वह टीम के लिए एक सफल गेंदबाद साबित हुए। उन्होंने ना केवल 7.75 की इकॉनोमी से रन दिए, बल्कि, तीन विकेट भी हासिल किए।
सकारिया ने 4 ओवर में 31 रन दिए और राजस्थान को मयंक अग्रवाल के रूप में पहला विकेट दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने 91 रन पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का विकेट चटकाया। आखिर में उन्होंने झए रिचर्डसन को बिना खाता खोले चलता किया। इतना ही नहीं, फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर निकोलस पूरन का एक कमाल का कैच भी पकड़ा।
राजस्थान की टीम मैच हार गई लेकिन चेतन सकारिया ने सभी का दिल जीत लिया। हालांकि 23 साल के इस खिलाड़ी का क्रिकेटर बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ। उनकी घर की हालत बहुत ज्यादा खराब थी। एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास खेलने के लिए जूते भी नहीं थे।
राजकोट से 180 किलोमीटर दूर वरतेज गांव में रहने वाले सकारिया के पिता टेम्पो चलाते थे। हालांकि, पिता की तबियत खराब होने के कारण कुछ साल पहले उन्होंने काम भी छोड़ दिया था। इसके बाद चेतन को घर का खर्चा भी उठाना पड़ता था, जिसके लिए उन्होंने अपने मामा की दुकान में स्टेशनरी में भी काम किया।
उनके मामा ने ना केवल उनकी आर्थिक मदद की, बल्कि उनके क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने का सपना पूरा किया। इसके बाद 2018-19 में उन्होंने सौराष्ट्र के लिए अपना डेब्यू मैच खेला।
हालांकि इस खिलाड़ी की जिंदगी में उस वक्त भूचाल आया, जब वह इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। इस दौरान उनके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। घर लौटने से पहले तक उन्हें यह भी पता नहीं था कि उनका भाई नहीं रहा।
उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच मैचों में 12 विकेट चटकाए। उनके इसी लाजवाब खेल के चलते इस बार उन्हे राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
अब इस खिलाड़ी का सपना ना सिर्फ एक सफल गेंदबाज बनना है, बल्कि अपने घर की आर्थिक हालात भी सुधारना हैं। चेतन और उनका परिवार एक रूम और एक हॉल के घर में रहता था। सकारिया का सपना है कि वह अपने परिवार के लिए एक खरीदें।
चेतन सकारिया के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो, उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 41 विकेट लिए है। वहीं, 7 लिस्ट ए मैचों में 10 विकेट और 16 टी20 मैच 28 विकेट उनके नाम दर्ज है।