MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • IPL 2021: किसी को मिली कप्तानी, तो कोई कर रहा डेब्यू, इस सीजन इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजर

IPL 2021: किसी को मिली कप्तानी, तो कोई कर रहा डेब्यू, इस सीजन इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजर

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का आगाज शुक्रवार शाम 7.30 बजे से होने वाला है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। ये पूरी सीरीज 9 अप्रैल से 30 मई तक खेली जाएगी। इस बार सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जो पहली बार अपना जोहर दिखाएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में, जिनपर इस साल सबकी निगाहें टिकीं होंगी।

Asianet News Hindi | Updated : Apr 09 2021, 11:35 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

अर्जुन तेंदुलकर
इस सीजन मुंबई इंडियंस के स्कॉड में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) शामिल किया गया। उन्हें मैदान पर देखना काफी दिलचस्प होगा। इस साल क्लब क्रिकेट के ग्रुप ए के मैच में उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली थी और 41 रन देकर तीन विकेट झटके थे। इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलकर मुंबई की सीनियर टीम में डेब्यू किया था।

210
Asianet Image

ऋषभ पंत
इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 23 साल के ऋषभ पंत पर विश्वास जताते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण पंत टीम की कप्तानी संभालेंगे। पिछले कुछ समय से वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार पारियां खेली, जिसका फल उन्हें इस बार आईपीएल में मिला है।

310
Asianet Image

संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स ने भी इस साल युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम का कप्तान बनाया है। ऐसे में उनकी कप्तानी में टीम क्या कमाल करती है, ये देखने वाली बात होगी। सैमसन इससे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में केरल के लिए कप्तानी कर चुके हैं लेकिन आईपीएल में वह पहली बार लीडर की भूमिका में नजर आएंगे।

410
Asianet Image

कृष्णप्पा गौतम
कर्नाटक के यंग खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) अबतक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इस साल उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने अबतक 62 टी20 मैचों में 41 विकेट और 594 रन बनाए हैं।

510
Asianet Image

ग्लेन मैक्सवेल
इस आईपीएल में जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा निगाहें ग्लेन मैक्सवैल हैं। पंजाब का साथ छुटने के बाद वह बेंगलुरु में क्या कमाल करते हैं, ये देखने लायक होगा। इस साल विराट की कप्तानी वाली टीम ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।

610
Asianet Image

युधवीर सिंह चरक
जम्मू के रहने वाले यंग खिलाड़ी युधवीर सिंह चरक (Yudhvir Charak) को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। चरक ने 12 नवंबर 2019 को हैदराबाद के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 2 मैचों में 132 रन और 2 विकेट अपने नाम किए है। वहीं 6 टी20 मैचों में उन्होंने 189 रन और 3 विकेट हासिल किए हैं। 

710
Asianet Image

शाहरुख खान
तमिलनाडू के शाहरुख खान पर इस बार सबकी निगाहें टिकीं है। इस साल पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस से 25 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा, जबकि 2020 में उनपर 1 रुपये भी बोली नहीं लगी थी। 25 साल के शाहरुख ने इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु की टीम के लिए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में 19 गेंदों पर नाबाद 40 बनाए थे। वहीं लिस्ट ए के लिए उन्होंने 20 मैचों में 286 रन और 31 टी 20 मैच में 293 रन बनाए हैं।

810
Asianet Image

जाय रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर खरीदा था। अब देखना होगा कि इस सीजन ये क्या कमाल करते हैं ? बता दें, कि बिग बैश लीग 2020-21 में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 29 विकेट चटकाए थे। वे अब तक बिग बैश लीग के 53 मैच में 69 विकेट ले चुके हैं।

910
Asianet Image

मो. अजहरुद्दीन
केरल के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन आईपीएल2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे। इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजहर ने केरल की टीम से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 37 गेंद पर सेंचुरी बनाई थी। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 24 टी20 मैच में 451 रन अपने नाम किए हैं।

1010
Asianet Image

शेल्डन जैक्सन
इस बार केकेआर (KKR) की टीम ने युवा खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन को अपनी टीम में शामिल किया है। 2017 में इस खिलाड़ी ने कोलकाता की ओर से 4 मैच खेले थे, लेकिन वह सिर्फ 38 रन बना पाए थे। इस बार फिर टीम ने उनपर विश्वास जताया है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories