शादी के पहले ही पिता बनने वाला है KKR का खिलाड़ी, मंगेतर ने बिकनी में शेयर की फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज बॉलर पैट कमिंस (Pat Cummins) जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनका मंगेतर बेकी बोस्टन अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। रविवार को पैट कमिंस और उनकी मंगेतर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ट्वीट कर बधाई दी। कमिंस की मंगेतर ने कुछ दिन पहले ही समुद्र के बीच में बिकनी में अपने बढ़े हुए पेट के साथ फोटो शेयर कर सभी को मां बनने की जानकारी दी थी। आइए आज आपको मिलवाते हैं KKR के इस खिलाड़ी की मंगेतर से और बताते हैं उनकी लव स्टोरी...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शादी से पहले ही पिता बनने की मिली खबर
जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी पैट कमिंस आईपीएल में व्यस्त थे, तो उनकी मंगेतर ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी फैंस के साथ शेयर की। बेबी बंप वाली तस्वीरें पोस्ट कर बेकी बोस्टन (Becky Boston) ने लिखा कि 'मैं अब इस खुशी को नहीं छिपा सकती हूं !! बेबी बोस्टन कमिंस वसंत में हमारे साथ शामिल होंगे। हम आपसे मिलने के लिए उत्साहित हैं पैट कमिंस।'
KKR ने दी बधाई
रविवार को मदर्स डे के मौके पर कमिंस की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें बधाई दी और ट्वीट कर लिखा कि मदर्स डे पर क्या शानदार खबर मिली। इस जोड़े के लिए प्यार और शुभकामनाएं।
2014 से साथ हैं कमिंस और बेकी
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध गेंदबाज हैं जबकि उनकी मंगेतर इंग्लैंड की हैं। दोनों देश क्रिकेट में कॉम्पिटिटर हैं। लेकिन कहते है ना प्यार किसी भी तरह की पाबंदी या रुकावटें नहीं देखता हैं। 2014 में पैट कमिंस की मंगेतर बेकी बोस्टन ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया पर पैट कमिंस के साथ तस्वीर पोस्ट की थी और अपने रिश्ते के बारे में बताया था।
6 साल बाद किया शादी के लिए प्रपोज
छह साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद, पैट कमिंस ने उन्हें फरवरी 2020 में शादी के लिए प्रपोज किया। फरवरी में ही दोनों की सगाई हुई, लेकिन अभी तक शादी नहीं हुई है। शादी से पहले ही वह पिता बनने वाले हैं।
बेहद स्टाइलिश है कमिंस की मंगेतर
पैट कमिंस की मंगतेर बेकी काफी स्टाइलिश हैं। वह एक शॉपिंग वेबसाइट भी चलाती हैं जहां फर्नीचर, बच्चों के सामान और बेडशीट जैसे सामान भी मिलते हैं।
सोशल मीडिया स्टार हैं कमिंस और बेकी
पैट कमिंस को जब भी मौका मिलता है, वह अपने परिवार और मंगेतर के साथ वक्त बिताते हैं। अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
मालदीव में हैं कमिंस
भारत में कोविड -19 महामारी के चलते आईपीएल 2021 निलंबित हो गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस मालदीव में क्वारंटीन हैं। जहां से वह 15 मई के बाद अपने देश रवाना होंगे।
कमिंस ने की थी भारत की मदद
पैट कमिंस COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने वाले पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में ऑक्सीजन खरीदने के लिए 38 लाख रुपये डोनेट किए थे।