- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2021: हार के बाद ट्रोल हुआ MI का ये खिलाड़ी- यूजर्स बोले- धोनी हैं DRS के 'मास्टर'
IPL 2021: हार के बाद ट्रोल हुआ MI का ये खिलाड़ी- यूजर्स बोले- धोनी हैं DRS के 'मास्टर'
स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रनों से हराया। इस मैच में भले ही महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन उनके फैसले के कारण टीम को जीत मिली। धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का 'मास्टर' क्यों कहा जाता है। धोनी के एक फैसले के बाद मुंबई इंडियस की टीम बैकफुट पर आ गई। धोनी द्वारा लिए गए DRS की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। धोनी के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj gaikwad) की शानदार पारी पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। जबकि मुंबई के प्लेयर क्रुणाल पांड्या ट्रोलर के निशाने पर आ गए। आइए जानते हैं हैं सोशल मीडिया में यूजर्स ने धोनी के फैसले पर क्या कहा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
क्विंटन डि कॉक को भेजा पवेलियन
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर क्विंटन डि कॉक चकमा खा गए थे लेकिन ऑनफील्ड अंपयार ने डि कॉक को नॉटआउट करार दिया। इसके बाद धोनी ने रिव्यू लिया। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने क्विंटन डि कॉक को आउट करार दिया और एक बार फिर यह बात साबित हो जाती है कि DRS लेने के मामले में धोनी कोई गलती नहीं करते हैं।
फोटो- (Indian Premier League- @IPL)
क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कहा जाता है कि जब भी धोनी रिव्यू लेते हैं तो फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना ही पड़ता है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला।
फोटो- (social media)
यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट
रिव्यू लेते ही दोनी सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगे। धोनी के फैसले के बाद टीम को पहली सफलता मिली। दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक (17) को आउट कर CSK को पहली सफलता दिलाई थी।
फोटो- (social media)
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली शानदार पारी
ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। IPL में यह उनका छठा और UAE में लगातार चौथा अर्धशतक है। गायकवाड़ के शानदार प्रदर्शन के कारण ही सीएसके को जीत मिली।
फोटो- (social media)
क्रुणाल पंड्या हुए ट्रोल
चेन्नई के हाथो मुंबई को मिली हार के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाडी क्रुणाल पंड्या को जमकर ट्रोल किया। पंड्या बल्लेबाजी के दौरान रन आउट हो गए थे। और बॉलिग में भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
फोटो- (social media)