MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • IPL2021 में सचिन के बेटे ने कराया रजिस्ट्रेशन, बेस प्राइज में उनसे आगे निकले पुजारा और विहारी

IPL2021 में सचिन के बेटे ने कराया रजिस्ट्रेशन, बेस प्राइज में उनसे आगे निकले पुजारा और विहारी

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की तैयारी शुरू हो गई है। 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन (IPL 2021 Mini Auction) किया जाएगा। इससे पहले 1097 प्लेयर्स ने आईपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिसमें 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं। इस बार उनके मुंबई इंडियंस की टीम में आने के पूरे कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी खेल चुके हैं। आइए आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और उनकी ब्रेस प्राइज कितनी हैं....

Asianet News Hindi | Published : Feb 06 2021, 07:58 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

आईपीएस 2021 की नीलामी के लिए 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें से 863 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो अनकैप्ड है, वहीं, 207 खिलाड़ी इंटनेशनल मैच खेल चुके हैं।

29
Asianet Image

मिनी ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपना रेजिशट्रेशन करवाया हैं।

39
Asianet Image

इसके अलावा लंबे समय से आईपीएल से बाहर चल रहे एस श्रीसंत भी इस बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे। बता दें कि 2013 से उनके ऊपर आईपीएल खेलने पर प्रतिबंध लगा था , जो पिछले साल ही खत्म हुआ है। इसके पहले वह  सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी खेल चुके हैं।

49
Asianet Image

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने खेल से अपना लोहा मनवाने वाले चतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भी आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए रजिशट्रेशन करवाया है, पुजारा की बेस प्राइस 50 लाख रुपए और विहारी की 1 करोड़ रुपए तय की गई है।

59
Asianet Image

हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, केदार जाधव, स्टीव स्मिथ, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियम प्लंकेट, जेसन रॉय, मार्क वुड और कोलिन इनग्राम भी इसमें शामिल हैं। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं।

69
Asianet Image

सबसे खास बात सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी आईपीएल 2021 में खेलते दिख सकते हैं। ऑलराउंडर अर्जुन ने 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने बेस प्राइस 20 लाख रुपए तय की है। बता दें कि इससे पहले वह  सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में मुंबई की टीम में खेल चुके हैं। 

79
Asianet Image

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के एक दिन बाद आईपीएल 2021 की नीलामी चैन्नई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

89
Asianet Image

किंग्स इलेवन पंजाब 53.20 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में आएगी, उसके बाद आरसीबी (35.90 करोड़ रुपये), आरआर (34.85 करोड़ रुपये), सीएसके (22.90 करोड़ रुपये), एमआई (15.55 करोड़ रुपये), डीसी (12.9 करोड़ रुपये),  केकेआर और एसआरएच के पास 10.75 करोड़ रुपये हैं।

99
Asianet Image

आईपीएल में किसी भी एक टीम के पास मैक्सिमम 25 और मिनिमम 18 खिलाड़ी  हो सकते है। जिसमें 8 विदेशी और बाकि भारतीय खिलाड़ी होते हैं।
 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories