MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • फेल होने के बाद भी इन खिलाड़ियों पर बरसेगी लक्ष्मी, IPL 2020 में साबित हुए थे टीम पर बोझ

फेल होने के बाद भी इन खिलाड़ियों पर बरसेगी लक्ष्मी, IPL 2020 में साबित हुए थे टीम पर बोझ

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने 292 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें भी खिलाड़ियों को उनकी योग्यता और एक्सपीरियंस के हिसाब से अलग-अलग क्लब में रखा गया है। सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले 10 खिलाड़ी है, जिन्हें 2 करोड़ के क्लब में शामिल किया गया है। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिनका पिछला सीजन बहुत निराशाजनक गया था। वहीं, किसी ने तो आईपीएल 2020 में हिस्सा भी नहीं लिया था। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले क्लब में रखा गया है और उनके रिकॉर्ड क्या हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12 2021, 12:10 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

हरभजन सिंह 
आईपीएल का 13वां सीजन नहीं खेलने वाले हरभजन सिंह को इस बार ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइस में रखा गया है। अब तक वह मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल के 160 मैचों में उन्होंने कुल 150 विकेट और 829 रन अपने नाम किए है। ऐसे में देखना होगा कि भज्जी पाजी इस साल किस टीम की शान बढ़ाते हैं।

210
Asianet Image

केदार जाधव 
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज केदार जाधव के लिए पिछला सीजन बेहद शर्मनाक रहा था। उनकी टीम तो सबसे नीचले पायदान पर थी ही, लेकिन उनका पर्सनल रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा था। 13वें सीजन में उन्होंने सीएसके के लिए सभी छह मैच खेले, लेकिन एक भी सिक्सर नहीं लगा पाए थे। शायद इसी कारण उन्हें इस साल सीएसके से रिलीज किया गया है। 2021 के ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने अबतक चैन्नई के 8 मैचों में 62 रन ही बनाए हैं। वहीं, अबतक के आईपीएल करियर में उन्होंने 87 मैचों में 1141 रन बनाए हैं।

310
Asianet Image

ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल में जब भी किसी तेज तर्रार बल्लेबाज की बात की जाती है, तो उसमें ग्लेन मैक्सवेल का नाम जरूर लिया जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से आईपीएल में उनके बल्ला शांत है, शायद इसी वजह से पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। बता दें कि आईपीएल के 82 मैचों में उन्होंने 1505 रन बनाए है और 19 विकेट अपने नाम किए हैं।

410
Asianet Image

स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी 2 करोड़ के क्लब में शामिल किया गया है। स्मिथ ने आईपीएल में अबतक 95 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2333 रन बनाए हैं।

510
Asianet Image

शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी 2 करोड़ वाले क्लब में शामिल किया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के इस ऑलराउंडर ने अबतक 63 मैचों में 746 रन और 59 विकेट अपने नाम किए हैं। 

610
Asianet Image

मोइन अली
आरसीबी के ऑलराउंडर मोइन अली भी इस साल दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें भी टीम से रिलीज किया गया है। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है। उनके आईपीएल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 19 मैचों में 309 रन और 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

710
Asianet Image

सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स भी 2 करोड़ बेस प्राइस में शामिल हैं। चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक 22 मैचों में 334 रन बनाए हैं। 

810
Asianet Image

लियाम प्लंकेट
इंग्लैंड के ही एक और खिलाड़ी लियाम प्लंकेट आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेलते हैं। 2018 के बाद से उन्होंने कोई भी आईपीएल का मैच नहीं खेला है, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में महज 1 रन ही बनाया था।

910
Asianet Image

जेसन रॉय
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले अंग्रेजी खिलाड़ी जेसन रॉय भी 2 करोड़ के क्लब में शामिल है, उन्होंने 8 मैचों में 179 रन बनाए हैं।

1010
Asianet Image

मार्क वुड 
इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क वुड जिन्होंने आईपीएल के 1 मैच में 1 ही रन लिया और 4 ओवर में 49 रन दिए, उन्हें भी 2 करोड़ बेस प्राइस में रखा गया है। हालांकि 2018 के बाद उन्होंने आईपीएल नहीं खेला है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories