- Home
- Sports
- Cricket
- बड़े भाई हार्दिक से भी दिलचस्प है क्रुणाल पांड्या की लव स्टोरी, व्हाट्सएप फोटो देखकर ही हो गया था प्यार
बड़े भाई हार्दिक से भी दिलचस्प है क्रुणाल पांड्या की लव स्टोरी, व्हाट्सएप फोटो देखकर ही हो गया था प्यार
स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना संकट के बीच कई महीनों से पूरी दुनिया थमी हुई थी। अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है। इस बीच कई महीनों से खेल की दुनिया में भी सन्नाटा पसरा था, जो अब खत्म होने वाला है। आखिरकार लंबे समय से आपीएल को लेकर लगा ग्रहण भी छटने पर है। यूएई में आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत के स्टार खिलाड़ियों में शामिल हैं हार्दिक और क्रुणाल पांड्या। हार्दिक हाल ही में पिता बने हैं। वहीँ बात करें क्रुणाल पांड्या की, तो उनकी शादी भी 2017 में हुई थी। हालांकि, हार्दिक की तरह क्रुणाल की लव लाइफ की उतनी चर्चा नहीं हुई। क्रुणाल को अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ प्यार सिर्फ उनके व्हाट्सएप डीपी को देखकर ही हो गया था। आइये आपको बताते हैं हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या की इंट्रेस्टिंग लव स्टोरी....
- FB
- TW
- Linkdin
)
हार्दिक पंड्या ने मॉडल-एक्ट्रेस नताशा से शादी की थी। इसके तुरंत बाद ही एक बच्चे के पिता भी बने। लेकिन उनके भाई क्रुणाल की लव स्टोरी भी कम इंट्रेस्टिंग नहीं है। क्रुणाल ने 2017 में इवेंट और सेलिब्रेटी मैनेजमेंट वर्कर पंखुड़ी शर्मा से शादी की थी।
क्रुणाल और पंखुड़ी की लव स्टोरी की शुरुआत काफी दिलचस्प हुई थी। साथ ही ये काफी फ़िल्मी भी थी। क्रुणाल को पंखुड़ी से प्यार उसकी तस्वीर देखकर ही हो गई थी।
2016 में आईपीएल के ही दौरान क्रुणाल ने पंखुड़ी की फोटो देखी थी। उसे देखते ही वो पागल हो गए। उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद से पंखुड़ी से मिलने का प्लान किया। क्रुणाल के दोस्त ने दोनों की मेटिंग फाइनल की और इस तरह हुई दोनों की पहली मुलाक़ात।
जहां क्रुणाल को पंखुड़ी से उनकी तस्वीर देख प्यार हुआ वहीं पंखुड़ी को भी पहली मुलाक़ात में क्रुणाल अच्छे लगे। इसके बाद अगले दो साल तक दोनों ने डेट किया। फाइनली 2017 में दोनों ने शादी की।
शादी के लिए प्रपोज करने के लिए क्रुणाल ने आईपीएल जीतने का वेट किया। जब क्रुणाल को फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच दिया गया उसके बाद उसने पंखुड़ी को प्रपोज किया और पंखुड़ी ने भी हां कर दी।
क्रुणाल और पंखुड़ी की शादी मुंबई के जुहू स्थित जेडब्ल्यू मैरियट में हुई थी। इस शादी में सचिन तेंदुलकर से लेकर अमिताभ बच्चन तक शामिल हुए थे। इसके साथ ही गेस्ट लिस्ट में नीता अम्बानी भी शामिल हुई थी।
इस शादी में सबसे ज्यादा अटेंशन किसी ने खींचा तो वो थी क्रुणाल की एंट्री। क्रुणाल अपनी शादी में बुलेट से पहुंचे थे। ये बुलेट हार्दिक चला रहे थे और क्रुणाल बुलेट से अटैच बग्घी में बैठे थे।
दोनों की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी। भले ही हार्दिक की तरह क्रुणाल की लव लाइफ बेहद मशहूर नहीं हुई, लेकिन इंट्रेस्टिंग काफी रही।