- Home
- Sports
- Cricket
- वडोदरा के इस शानदार घर में लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं हार्दिक, कमरा देखते ही याद आती है टीम इंडिया
वडोदरा के इस शानदार घर में लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं हार्दिक, कमरा देखते ही याद आती है टीम इंडिया
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ा दिया है। खेल से जुड़े इवेंट पहले ही रद्द हो चुके हैं और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने घर में कैद हैं। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी लंबे समय से अपने घर में कैद हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल खेला था। इसके बाद वो चोट के चलते लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनकी भारतीय टीम में वापसी हुआ, पर पहले बारिश और फिर कोरोना के चलते इस सीरीज का एक भी मैच नहीं हो पाया। इसके बाद से ही हार्दिक अपने घर में कैद हैं। उनका यह घर वडोदरा में है। उनके साथ उनके माता पिता और बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी रहते हैं। उन्होंने घर का हर का हर एक कमरा उसमें रहने वाले इंसान की पर्सनालिटी के हिसाब से बनवाया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हार्दिक का घर अंदर से दिखने में काफी खूबसूरत है। इसे इंटीरियर डिजाइनर अनुराधा अग्रवाल ने डिजाइन किया है।
उनके घर में सभी मॉर्डन इंटीरियर का सामान उपयोग किया गया है।
हार्दिक के घर में परिवार के सभी लोगों के अलावा मेहमानों के लिए भी अलग से खास कमरा बनाया गया है।
हार्दिक का कमरा पूरी तरह से नीले रंग का बनाया गया है और इसके अंदर जाते ही आपको टीम इंडिया याद आ जाती है।
क्रुणाल पंड्या का कमरा ऑरेंज और पीले रंग से सजा हुआ है। इसमें बेड के सामने एक टीवी लगा हुआ है।
उनके घर में एक दीवार दोनों भाइयों की फोटो से सजी हुई है, जिसे देखकर पता चलता है कि इन दोनों के बीच कितना प्यार है।
हार्दिक के माता पिता का रूम सिंपल तरीके से सजाया गया है और यह काफी मंहगा है।
हार्दिक के घर का डाइनिंग एरिया बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया है। इसे पूरी तरह से क्लासिकल टच देने की कोशिश की गई है।
डाइनिंग रूम की दीवारें परिवार की फोटो और सजावटी वालपेपर से सजाई गई है।
हार्दिक का घर उनकी सुविधा के हिसाब से लग्जरी और आराम का मिक्सचर देता है। उसमें दोनों बातों का ध्यान रखा गया है।