- Home
- Sports
- Cricket
- इंडिया के इस विकेटकीपर ने लॉकडाउन में की शादी, बेहद सादे अंदाज में ब्याह लाए दुल्हनिया
इंडिया के इस विकेटकीपर ने लॉकडाउन में की शादी, बेहद सादे अंदाज में ब्याह लाए दुल्हनिया
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने 5 अगस्त को अपने जीवन की नई शुरुआत की और शादी कर ली। कोरोना काल में केएस भरत ने बहुत सादे तरीके से शादी की हैं।उन्होंने जिस लड़की से शादी की उसका नाम अंजलि है। दोनों की शादी विशाखापत्तनम में हुई है।आइए देखते हैं केएस की शादी की तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि,केएस भरत आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं और इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। उन्हें जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रिषभ पंत के कवर के तौर पर शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
साल 2015 में केएस भरत भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने थे जिन्होंने रणजी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया था। उन्होनें अपनी पारी में 38 चौके और 6 छक्के लगाए थे, जिसके कारण भारत 308 रन बना पाया था।
केएस भरत आईपीएल भी खेल चुके हैं। आईपीएल के सीजन 2016 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें शामिल किया गया था।
26 साल के केएस भरत ने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक और 23 अर्धशतकों के साथ 4283 रन बनाए हैं। टी-20 में भी केएस ने अबतक 37 मैच खेले हैं।
हाल ही में केएस भरत ने 5 अगस्त को अंजलि के साथ साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। दोनों की शादि विशाखापत्तनम में सादे तरीके हुई।
कोविड19 महामारी की वजह से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सिर्फ चुनिंदा गेस्ट को ही केएस भरत और अंजलि की शादी समारोह में बुलाया गया।
भरत ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हमें प्यार मिला और अब हम आगे के सफर के लिए तैयार हैं।'