- Home
- Sports
- Cricket
- भारतीय टीम के बाद इस खिलाड़ी की पत्नी भी पहुंची लंदन, शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीरें
भारतीय टीम के बाद इस खिलाड़ी की पत्नी भी पहुंची लंदन, शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीरें
स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के प्लेयर्स लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) होने वाले एक टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। इससे पहले टीम को एक प्रैक्टिस मैच भी खेलना है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी लंदन पहुंच गई हैं। हाल ही में उन्होंने लंदन से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, इन तस्वीरों में उनके पति और भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आयरलैंड सीरीज के बाद वह भी लंदन पहुंच जाएंगे। इससे पहले आइए आपको दिखाते हैं धनश्री वर्मा की यह लेटेस्ट फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सोशल मीडिया पर आए दिन अपने डांसिंग वीडियोज और फोटो शेयर करने वाली धनश्री वर्मा ने हाल ही लंदन की गलियों से कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर आए दिन अपने डांसिंग वीडियोज और फोटो शेयर करने वाली धनश्री वर्मा ने हाल ही लंदन की गलियों से कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
इसके साथ ही उन्होंने लंदन स्ट्रीट की कुछ फोटोज भी शेयर किया और फैंस को बताया कि वह इस समय यूके में है। जिसमें लंदन की खूबसूरत हरियाली नजर आ रही है।
इससे पहले धनश्री वर्मा ने बुधवार को फ्लाइट के अंदर से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने फैन से पूछा था कि अनुमान लगाएं कि वह कहां जा रही है?
इन तस्वीरों में धनश्री वर्मा ब्लैक एंड व्हाइट चैक्स वाला पेंट और कोट पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाकर अपने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट किया है।
धनश्री के साथ इन तस्वीरों में युजवेंद्र चहल तो नजर नहीं आ रहे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी जल्द ही अपनी टीम के साथ जुड़ने के लिए लंदन पहुंचेंगे।
बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद तीन टी-20 और तीन वनडे मैच ही खेलना है। जिसमें युजवेंद्र चहल शामिल होंगे। लेकिन इससे पहले भारत को 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच खेलने है। ऐसे में युजी इन मैचों के बाद इंग्लैंड पहुंच सकते हैं।