- Home
- Sports
- Cricket
- IND V/S SL T20: 5 मोमेंट्स ने बढ़ाया टी20 मैच का रोमांच, श्रीलंका ने कैसे भारत को शॉक्ड करके जीत लिया मुकाबला
IND V/S SL T20: 5 मोमेंट्स ने बढ़ाया टी20 मैच का रोमांच, श्रीलंका ने कैसे भारत को शॉक्ड करके जीत लिया मुकाबला
Sri Lank Beat Team India. भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच भी काफी रोमांचक रहा लेकिन टीम इंडिया को यह मैच 16 रनों से गंवाना पड़ गया। दोनों टीमों के बीच श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका दीवार की खड़े नजर आए क्योंकि जब श्रीलंका को रनों की जरूरत रही तब शनाका ने 56 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं जब भारत को अंतिम 6 गेंद पर 21 रनों की दरकार थी तो फिर से शनाका ने गेंद अपने हाथ में ली और भारत को 16 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मैच के दौरान कुछ ऐसे भी मोमेंट्स आए जब लगा कि यह गेम अब बदल गया है। आइए ऐसे ही 5 मोमेंट्स के बारे में जानते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी
भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और श्रीलंका को बैटिंग करने का न्यौता दिया। पहले ओवर में पंड्या ने सिर्फ 2 रन खर्च किए तो लगा कि उनका फैसला सही है लेकिन दूसरे ओवर से श्रीलंकाई ओपनर हावी हो गए और यह सिलसिला 8वें ओवर तक चला। श्रीलंका ने पहले 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 80 रन बना दिए थे।
9 से 14 ओवर तक भारत रहा हावी
श्रीलंका का पहला विकेट 9वें ओवर में गिरा जब युजवेंद्र चहल ने पथुम निसांका को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भानुका राजपक्षे को क्लीन बोल्ड कर दिया। 12वें ओवर में डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी ने सीमा रेखा पर गजब का कैच पकड़ा और तीसरा विकेट गिर गया। फिर 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने एक और विकेट चटका दिया।
15 से 20 ओवर तक हावी रहा श्रीलंका
15वां ओवर लेकर युजवेंद्र चहल आए और पहली दो गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर श्रीलंका ने फिर से मोमेंटम अपनी तरफ कर लिया। चरिथ असलंका ने गजब की बैटिंग की और कुल 4 छक्के जड़ दिए। हालांक 16वें ओवर में उमरान मलिक ने उन्हें आउट कर दिया लेकिन तब तक कप्तान दसुन शनाका रंग में आ गए थे। 18वें ओवर में कुल 20 रन रन बने। श्रीलंका ने अंतिम के 5 ओवर में 93 रन बना डाले और कुल स्कोर 206 रनों तक पहुंचा दिया।
57 रन पर भारत ने खो दिए 5 विकेट
207 रनों का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू में हड़बड़ी दिखाई जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। पहले ईशान किशन फिर शुभमन गिल और कुछ ही देर के बाद पहला टी20 मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी ने अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि फिर 3 ओवर तक हार्दिक पंड्या-सूर्यकुमार यादव संभलकर खेले लेकिन हार्दिक भी 5वें ओवर में ही चलते बने और लगा कि भारत यह मैच बुरी तरह से हार जाएगा।
अक्षर पटेल-सूर्यकुमार का धमाका
5 विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर पहुंचे अक्षर पटेल ने कमाल की बैटिंग की। वहीं सूर्यकुमार यादव भी रंग में नजर आए। दोनों के बीच बहुत ही कम समय में 91 रनों की साझेदारी की गई। अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 34 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। लेकिन 16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव का विकेट गिर गया। इससे पहले दोनों के बीच कंन्फ्यूज भी हुआ लेकिन तब अक्षर रन आउट होने से बच गए। बाद में शिवम मावी ने 15 गेंद पर 26 रन जरूर बनाए लेकिन भारत की हार नहीं टाल पाए। श्रीलंका यह मैच 16 रनों से जीत गया।
यह भी पढ़ें
एशिया कप में कैसे होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? जानें एशियन टीमों के 2 साल का फुल शेड्यूल