- Home
- Sports
- Cricket
- India vs Sri Lanka 2021: क्वारंटीन के पहले ही दिन हार्दिक को आई इस इंसान की याद, अन्य खिलाड़ी कर रहे ये काम
India vs Sri Lanka 2021: क्वारंटीन के पहले ही दिन हार्दिक को आई इस इंसान की याद, अन्य खिलाड़ी कर रहे ये काम
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) जुलाई में लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई के होटल में क्वारंटीन हो गए है। इस दौरान खिलाड़ियों को 7 दिन सख्त और 7 दिन हल्की पाबांदियों में रहना पड़ेगा। बीसीसीआई ने अपने सभी खिलाड़ियों के क्वारंटीन पीरियड के कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं, कप्तान शिखर धवन से लेकर हार्दिक पंड्या तक का समय किस तरह बीत रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
28 जून को कोलंबो होंगे रवाना
इंडियन क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के लिए 28 जून को कोलंबो के लिए रवाना होगी। भारत में 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद टीम को श्रीलंका में भी 3 दिन क्वारंटीन रहना होगा। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट के निर्देश पर उन्हें प्रैक्टिस की इजाजत दी जाएगी।
इस तरह बीत रहे खिलाड़ियों के दिन
मुंबई के होटल में क्वारंटीन के दौरान कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ, तो कुछ अकेले ही समय गुजार रहे हैं। बीसीसीआई ने शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और नीतीश राणा समेत कई खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है। खिलाड़ियों के साथ ही टीम के हैड कोच राहुल द्रविड़ भी मुंबई में क्वारंटीन हो गए हैं।
हार्दिक का आई बेटे की याद
क्वारंटीन के पहले ही दिन टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपने बेटे की याद सता रही है। वह वीडियो कॉल के जरिए अगस्त्य और नताशा से संपर्क में हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटे के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
5 प्लेयर्स करेंगे डेब्यू
इस सीरीज में आईपीएल के 5 युवा खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। जिसमें सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, मीडिल ऑर्डर बैट्समैन नीतीश राणा, ऑलराउंडर के गौतम और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया शामिल हैं।
ये रहेगा का शेड्यूल
भारत और श्रीलंका के बीच 13-25 जुलाई तक कुल 6 मैच खेले जाएंगे। जिसमें तीन वनडे और 3 टी20 मैच हैं। ये सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान 13, 16 और 18 जुलाई को वनडे मैच खेले जाएंगे और इसके बाद टी20 मैच 21, 23 और 25 जुलाई को होंगे।
गब्बर को दी गई टीम की कमान
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के इंग्लैंड में होने के कारण श्रीलंका दौरे की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे।