- Home
- Sports
- Cricket
- कानों में बड़े झुमके और आंखों में लाइनर लगाकर मैच देखने पहुंची चहल ही दुल्हनिया, इस तरह पति को करती दिखीं चीयर
कानों में बड़े झुमके और आंखों में लाइनर लगाकर मैच देखने पहुंची चहल ही दुल्हनिया, इस तरह पति को करती दिखीं चीयर
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 फॉर्मेट में एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। हाल ही में उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में अपनी टीम के लिए पहला ब्रेकथ्रू जेसन रॉय के विकेट के रूप में दिलाया था, लेकिन इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी के आगे भारतीय टीम के गेंदबाज इस बार कुछ फीके नजर आए। इस मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्टेडियम में भले ही दर्शक मौजूद नहीं थे, लेकिन चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) उन्हें चीयर करने जरूर पहुंची थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आईपीएल से लेकर अबतक ऐसे कई मौके आए हैं, जब भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ उन्हें मैच में चीयर करने पहुंची है। हाल ही में मंगलवार को हुए भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में भी धनाश्री वर्मा चहल और इंडिया को सपोर्ट करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची।
स्टेडियम में पहुंचते से ही उन्होंने एक इंस्टा वीडियो शेयर किया। जिसमें काले रंग का टॉप पहने, कानों में बड़े-बड़े कुंडल डाले और अपने लंबे खुले बालों में वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं।
वीडियो में उन्होंने लिखा- 'लेट्स गो' और एक फायर और हाथ जोड़ती हुई इमोजी भारत के झंड़े के साथ सेंड की है। इसमें वह खाली स्टेडियम भी लोगों को दिखाती नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस बार टीम इंडिया को सपोर्ट करने दर्शक मौजूद नहीं थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मैच से पहले फैस की एंट्री पर एक फिर बैन लगा दिया था। लेकिन भारतीय टीम का मोटिवेशन बढ़ाने के लिए उनके घर वाले जरूर वहां पहुंचे थे।
मैच में युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने शुरुआत में एक विकेट तो चटकाया, लेकिन उसके बाद वह थोड़े महंगे साबित हुए। 4 ओवर में उन्होंने 41 रन दिए, जो बाकि गेंदबाजों से सबसे ज्यादा है। 4 ओवर में सबसे कम 26 रन वॉशिंगटन सुंदर ने दिए और एक विकेट भी लिया।
इससे पहले 12 मार्च भी भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युजी के लिए ये मैच काफी फायदेमंद रहा था। इस मैच में 1 विकेट लेने के साथ ही चहल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है और अब मंगलवार को उन्होंने 1 और विकेट लिए, जिसके साथ ही उनके नाम इस फॉर्मेट में 61 विकेट दर्ज हो गए है।
वहीं, उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassie Gill) के साथ अपने म्यूजिक वीडियो से धमाल मचा रही हैं। दोनों के गाने 'ओये होये होये' ने फैंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया और सोशल मीडिया पर ये गाना गजब का ट्रेंड कर रहा है।