- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs ENG मैच में लगा खूब ग्लैमर का तड़का, सैफ-तैमूर से लेकर चहल और रोहित शर्मा की वाइफ ने ढाया कहर
IND vs ENG मैच में लगा खूब ग्लैमर का तड़का, सैफ-तैमूर से लेकर चहल और रोहित शर्मा की वाइफ ने ढाया कहर
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड (England) की जमीन पर भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketers) अपनी जीत का परचम लहरा रहे हैं। मंगलवार को हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच (IND vs ENG, 1st ODI) में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी और पूरे 10 विकेट से यह मैच 18वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया। भारत की इस शानदार जीत को सेलिब्रेट करने के लिए वहां नवाब पटौदी भी मौजूद थे। जी हां, इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) अपने बेटे तैमूर और अपनी वाइफ करीना के साथ द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे थे। इसके रोहित शर्मा से लेकर चहल की वाइफ भी अपने पति को चीयर करने पहुंची। आइए आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं इस मैच में किस तरह का रोमांच देखने को मिला...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी सैफीना यानी कि सैफ अली खान और करीना कपूर इन दिनों लंदन में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच वह मंगलवार वो भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले वनडे मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे।
द ओवल क्रिकेट ग्राउंड से करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की है। जिसमें सैफ और उनका बेटा भी नजर आ रहा है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि तैमूर अली खान किस तरह से मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहा है।
दूसरी तस्वीर में सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान नवाब पटौदी पिंक कलर की शर्ट, ग्रे कलर का पेंट और लाइट ब्राउन कलर का ब्लेजर पहने काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में सिर्फ पटौदी परिवार ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की वाइफ भी ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आईं।
मंगलवार को धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह ओवल क्रिकेट ग्राउंड से भारत की जीत सेलिब्रेट करते नजर आई।
इन तस्वीरों में धनश्री के लुक की बात की जाए तो उन्होंने पीच कलर का कोट-पैंट कैरी करके रखा है। साथ ही उसे वाइट कलर के टॉप के साथ पेयर किया है। आंखों में चश्मा और खुले बाल में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
धनश्री वर्मा ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सचदेह भी अपनी बेटी समायरा को गोद में ली हुई नजर आईं। उनके साथ सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी भी वहां मौजूद थीं।
इस मैच की बात की जाए तो, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को 25वें ओवर में ही 110 रनों पर ही रोक दिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजी कमाल की रही। जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट से यह मैच को 18.2 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की नाबाद पारी खेली। उनका साथ दिया गब्बर यानी कि शिखर धवन ने जिन्होंने 31 रन बनाए।
ये भी देखें : Ind vs Eng: बुमराह की घातक गेंदों के सामने ढेर हुए फिरंगी, इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को भेजा पैवेलियन
21 साल की बेटी के पिता हैं सौरव गांगुली, मिलिए दादा के भैया-भाभी और पूरे परिवार से