MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • IND vs SA: विराट-रोहित समेत इन 10 खिलाड़ियों का हो सकता है अंतिम साउथ अफ्रीका दौरा

IND vs SA: विराट-रोहित समेत इन 10 खिलाड़ियों का हो सकता है अंतिम साउथ अफ्रीका दौरा

बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति द्वारा बुधवार को किसी भी वक्त साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)  की घोषणा की जा सकती है। वैसे तो साउथ अफ्रीका का दौरा हमेशा से ही खास होता है लेकिन इस बार का दौरा टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का अंतिम दौरा हो सकता है। औसत तौर पर भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 3 से 4 साल के दौरान होता है। 

इस लिहाज से देखा जाए तो वर्तमान टीम के कई खिलाड़ी अगले दौरे में हो सकता है टीम का हिस्सा ही न हों। इन खिलाड़ियों में टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक के नाम शामिल हैं। वैसे ये सवाल इसलिए भी उठाना लाजमी हो गया है कि अब तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। ऐसे में टीम इंडिया के सितारों के पास अपने अंतिम दौरे को यादगार बनाने का सुनहरा अवसर भी है।

आइये आपको बताते हैं भारतीय टीम के उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जो साउथ अफ्रीकी दौरे पर अंतिम बार जा सकते हैं।  

Asianet News Hindi | Updated : Dec 08 2021, 10:07 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

1. विराट कोहली (Virat Kohli): 

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का यह अंतिम साउथ अफ्रीका दौरा हो सकता है। विराट की उम्र 33 साल 33 दिन हो चुकी है ऐसे में बहुत कम ऐसी संभावना है कि वे अगले दौरे में टीम का हिस्सा हों। 

210
Asianet Image

2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma): 

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी यह अंतिम साउथ अफ्रीका दौरा हो सकता है। उनकी उम्र 34 साल 222 दिन हो चुकी है। जल्द ही उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है।  
 

310
Asianet Image

3.  चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): 

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा इस समय 33 साल और 317 दिन के हो चुके हैं। ऐसे में उनका अगले अफ्रीकी दौरे पर जाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वैसे पुजारा की हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। इस दौरे पर भी उन्हें चुना जाएगा या नहीं अभी तक तय नहीं है। 

410
Asianet Image

4. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane): 

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। रहाणे 33 साल 185 दिन के हो चुके हैं। ऐसे में उनका अगला साउथ अफ्रीका दौरा खेलना लगभग नामुमकिन नजर आता है। 
 

510
Asianet Image

5. उमेश यादव (Umesh Yadav):

तेज गेंदबाज उमेश यादव से भारतीय टीम को 2021-22 के साउथ अफ्रीकी दौरे पर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वे 34 साल 44 दिन के हो चुके हैं ऐसे में बतौर तेज गेंदबाज उनका अगले 3-4 साल खेल पाना मुश्किल नजर आता है। 

610
Asianet Image

6. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): 

अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के जाने के बाद भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजी में जो खालीपन आया था उसे अश्विन ने अपने दमदार प्रदर्शन से संतुलित किया है। वे 35 साल 82 दिन की उम्र के हो चुके हैं, लेकिन आज भी प्रत्येक मैच में अपना 100 फीसदी देते हैं। हालांकि वे एक स्पिनर हैं लेकिन फिर भी उनका अगला दौरे तक टीम में बने रहना मुश्किल नजर आता है। 
 

710
Asianet Image

7. इशांत शर्मा (Ishant Sharma): 

मध्यम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले कुछ समय से भारतीय तेज गेंदबाजी टीम की अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब उनकी उम्र 33 साल 97 दिन की हो चुकी है। ऐसे में उनका अगले दौरे पर जाना काफी मुश्किल नजर आता है। 

810
Asianet Image

8. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): 

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 2 दिन पूर्व ही अपना जन्मदिन मनाया है। अब वे 33 साल 2 दिन के हो चुके हैं। आज भले ही वे गेंद और बल्लेबाज से दमदार प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन अगली साउथ अफ्रीका में जाने का मौका उन्हें शायद ही मिले। 

910
Asianet Image

9. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha): 

विकेटकीपर बल्लेबाज  रिद्धिमान साहा वर्तमान भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वे 37 साल 45 दिन के हो चुके हैं ऐसे में उनका तो अगले दौरे पर जाने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं बनती है। वैसे टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत, केएस भरत, संजू सैमसन के रूप में शानदार विकेटकीपरों की फौज तैयार है। 
 

1010
Asianet Image

10. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): 

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिछले कुछ सालों  में अपनी गेंदबाजी में गजब का सुधार किया है। उनकी उम्र 31 साल 96 की हो चुकी है। ऐसे में इस प्रतिस्पर्धा के माहौल में अगले 4 साल तक इसी फॉर्म के साथ खेल पाना एक तेज गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
विराट कोहली
रोहित शर्मा
 
Recommended Stories
Top Stories