- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SA: भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अफ्रीका में चौथी टेस्ट जीत,अफ्रीकी दौरे पर दूसरी बार सीरीज में बढ़त
IND vs SA: भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अफ्रीका में चौथी टेस्ट जीत,अफ्रीकी दौरे पर दूसरी बार सीरीज में बढ़त
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए फ्रीडम सीरीज के पहले टेस्ट मैच में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 113 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में मेजबान टीम 191 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच के अंतिम दिन साउथ अफ्रीका ने अपने शेष 6 विकेट 97 रनों के अंतराल में ही खो दिए। इससे पहले मैच के तीसरे दिन अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 94 रन बनाए थे।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत: पहली पारी- 327 रन, दूसरी पारी- 174 रन
साउथ अफ्रीका: पहली पारी- 197 रन, दूसरी पारी- 191
भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने इस मैच में जोरदार छाप छोड़ी। मोहम्मद शमी ने मैच के कुल 8 विकेट (5 विकेट पहली पारी, 3 विकेट दूसरी पारी) अपनी झोली में डाले। जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल 5 विकेट (पहली पारी 2, दूसरी पारी 3) झटके।
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में उसे चौथी बार हराने का कारनामा किया है। सेंचुरियन ऐसा 56वां मैदान है, जहां भारत ने कोई टेस्ट मैच जीता है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा ग्राउंड पर टेस्ट मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को साल 2014 के बाद पहली बार किसी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय क्रिकेट टीम पहली ऐसी एशियाई टीम है जिसने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराया है। विराट कोहली सेंचुरियन पर टेस्ट मैच जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार किसी साउथ अफ्रीकन दौरे (टेस्ट सीरीज) पर बढ़त बनाई है। साउथ अफ्रीका में भारत ने अब तक 7 टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें से उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई।
स्टार ऑफ द मैच
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी शतकवीर केएल राहुल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 7वां और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक था। केएल राहुल साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले दूसरे ओपनर हैं। उनसे पहले वसीम जाफर ये कारनामा कर चुके हैं।
मोहम्मद शमी ने सेंचुरियन टेस्ट के दौरान क्रिकेट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। उन्होंने पहली पारी में कगिसो रबाडा को अपना 200वां शिकार बनाया।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
विकेट - गेंदबाज
619 - अनिल कुंबले
434 - कपिल देव
427 - रविचंद्रन अश्विन
417 - हरभजन सिंह
311 - ईशांत शर्मा