MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • IND vs SA: कोहली ने जमाई 28वीं टेस्ट फिफ्टी और तोड़ा ये रिकॉर्ड, जानें- मैच के पहले दिन क्या कुछ रहा खास

IND vs SA: कोहली ने जमाई 28वीं टेस्ट फिफ्टी और तोड़ा ये रिकॉर्ड, जानें- मैच के पहले दिन क्या कुछ रहा खास

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे फ्रीडम सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....

Asianet News Hindi | Updated : Jan 12 2022, 12:46 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के पहले दिन का खेल पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा। साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 8 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए। एडन मार्करम 8 रन और नाइट वॉचमैन केशव महाराज 6 रन बनाकर नाबाद रहे। 

29
Asianet Image

साउथ अफ्रीका ने 10 रन पर खोया पहला विकेट 

भारत की तरह ही साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी काफी खराब रही। भारतीय गेंदबाजों ने टीम शानदार शुरुआत करते हुए 10 के स्कोर पर ही मेजबान टीम को पहला झटका दे दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर) को पुजारा के हाथों कैच करवाकर चलता किया। एल्गर ने 16 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 3 रन बनाए।  

39
Asianet Image

भारत ने पहली पारी में बनाए 223 रन 

लगातार विकेटों का पतन होने से भारतीय टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करे से चूक गई और केवल 77.3 ओवर खेलकर 223 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली (79 रन) एक छोर से काफी देर तक संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उचित सहयोग नहीं मिल पाया।

भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ विराट और पुजारा (43 रन) ने ही संघर्ष किया। मेजबान टीम की ओर से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 4 विकेट हासिल किए। मार्को जेन्स के खाते में 3 विकेट आए। ओलिवियर, लंगी एनगिडी और केशव महाराज 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

49
Asianet Image

विराट ने जमाया टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक 

टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 158 गेंदों का सामना किया। विराट 201 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जमाया। ये इस सीरीज में विराट का पहला अर्धशतक है। 

59
Asianet Image

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक रहा। विराट ने अपने टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ 2012-13 में बनाया था।  

टेस्ट में विराट कोहली के सबसे धीमे अर्धशतक: 

171 बनाम इंग्लैंड, नागपुर 2012/13
158 बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन 2021/22
123 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2020/21
120 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2021

69
Asianet Image

कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। विराट साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पहली पारी में 14 वां रन बनाने के साथ ही विराट कोहली वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (624 रन) को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उनके नाम साउथ अफ्रीका में 1,161 रन बनाने का रिकॉर्ड है।  

79
Asianet Image

अर्धशतक जमाने से चूके पुजारा

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में अर्धशतक जमाने से चूक गए। पहले पारी में वे शानदार लय में नजर आ रहे थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 55.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 7 चौके जमाए। मार्को जेन्सन की सीधी गेंद पर विकेटकीपर वेरेने को कैच दे बैठे। पुजारा ने कप्तान कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। 

89
Asianet Image

एक बार फिर फ्लॉप रहे रहाणे 

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। पहली पारी में वे 75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 9 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और केवल 2 चौके जमा पाए। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। 

99
Asianet Image

टीम इंडिया ने मैच में किए दो बदलाव 

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। हनुमा विहारी (Hanuma Vihar) की जगह विराट कोहली अंतिम एकादश में शामिल हुए हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को टीम में जगह दी गई है। सिराज चोटिल होने के कारण तीसरा मैच नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम में पिछले मैच की टीम को ही बरकरार रखा है और कोई बदलाव नहीं किया है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
विराट कोहली
 
Recommended Stories
Top Stories