- Home
- Sports
- Cricket
- Holi Flashback: भाई-भाभी संग इस तरह हार्दिक ने मनाई थी होली, शादी से पहले नताशा भी हुई थी शामिल
Holi Flashback: भाई-भाभी संग इस तरह हार्दिक ने मनाई थी होली, शादी से पहले नताशा भी हुई थी शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क : होली (Holi 2021) का त्योहार नजदीक है और पूरी दुनिया पर इसका का खुमार चढ़ना शुरू हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए भी होली का त्योहार बहुत खास होता है। कोरोना के चलते पिछले साल अधिकतर खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ होली को त्योहार मनाया था। आज इसी कड़ी में हम आपको दिखाते हैं, टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की पिछले साल की होली की कुछ तस्वीरें। किस तरह दोनों भाइयों ने अपनी होली को और ज्यादा रंगीन बनाया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
क्रिकेट के मैदान में नीली जर्सी में दिखने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी होली पर बहुत मस्ती करते हुए नजर आते हैं। उन्हीं में से एक है हार्दिक पंड्या।
होली के त्योहार में हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर जमकर मस्ती की थी।
सफेद रंग के कपड़े पहने हार्दिक और उनका पूरा परिवार एक साथ होली के रंग में रंगा नजर आ रहा हैं।
पिछले साल हार्दिक ने अपनी मंगेतर (अब वाइफ) नताशा और अपने भइया-भाभी के साथ होली मनाई थी। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।
नताशा स्टेनकोविक होली मनाने मुंबई में हार्दिक के घर गई थीं। इस दौरान हार्दिक के साथ उन्होंने उनके परिवार के साथ जमकर होली का मजा लिया था। इस फोटो में हार्दिक के पिता भी फोटो में दिख रहे हैं।
पंड्या फैमिली की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 18 लाख से ज्यादा लोगों ने इसपर लाइक और कमेंट किया था।
इस साल की होली भारतीय खिलाड़ियों के लिए और भी ज्यादा हैप्पी हो सकती है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का उनके पास मौका है। हाल ही में भारत में पहले वनडे में इंग्लैंड को 66 रनों से करारी शिकस्त दी है।
इस मैच में क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 58 रन बनाए और 1 विकेट चटकाया। हालांकि हार्दिक इस मैच में केवल 1 रन ही बना पाए थे।