- Home
- Sports
- Cricket
- दुल्हन की तरह सजकर हसीन जहां ने गाया 'तेरी मेरी कहानी' गाना, लोग बोले शमी भाई की याद आ रही है क्या?
दुल्हन की तरह सजकर हसीन जहां ने गाया 'तेरी मेरी कहानी' गाना, लोग बोले शमी भाई की याद आ रही है क्या?
स्पोर्ट डेस्क. Mohammed Shami's wife Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बोल्ड और हॉटनेस के बाद इस बार हसीन जहां का पारंपरिक अंदाज लाइम-लाइट बटोर रहा है। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की वाइफ ने लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस बार हसीन जहां ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो दुल्हन के मेकअप में नजर आ रहीं हैं और साथ ही हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के गाने 'तेरी-मेरी, तेरी मेरी कहानी' पर एक्सप्रेशन देते हुई नजर आ रहीं हैं। हसीन जहां के इस वीडियो पर लोग उनसे पति की याद आने के सवाल पूछ रहे हैं- View this post on Instagram Thank you sabuj 4 beautiful makeup😍😍😀😀 #hasinjahan #hasinjahanfam #hasinjahanfun #hasinjahanentertainment #starhasinjahan #mirchihasinjahan A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on Jul 21, 2020 at 8:36am PDT
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

हसीन जहां के इस वीडियो को 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं काफी सारे कमेंट भी आ रहे हैं। इतना ही नहीं भारतीय तेज गेंदबाज शमी के फैन एक बार फिर हसीन जहां को ट्रोलिंग करते हुए कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'लग रहा है शमी भाई की याद आ रही है आपको'. इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा है, अब लग रहा है कि 'फिर से शमी भाई के लिए प्यार जगा है, आप दोनों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं'।
तीसरे यूजर ने यहां तक लिखा कि, कहानी याद आ रही या समी भाई'। वीडियो में शमी की वाइफ ने जिस तरह के एक्सप्रेशन दे रहीं हैं उससे ऐसा लग रहा है इस गाने को वो दिल से फील कर रहीं हैं।
गौरतलब है कि शमी और हसीन जहां 3 सालों से एक दूसरे से दूर रह रहीं हैं। शमी की बेटी हसीन जहां के साथ रहती हैं। कुछ दिन पहले शमी की बेटी का बर्थडे था, ऐसे मौके पर शमी ने अपनी बेटी की याद में एक क्यूट वीडियो शेय़र किया था।
शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर बीते कुछ महीनों में लगातार भौकाल मचाए हुए हैं। वो अपने डांस, वीडियो मॉर्डन अंदाज के कारण काफी ट्रोल भी हुई हैं। इन सबको लेकर जहां ने ट्रोलर्स को टक्कर के जवाब दिए और सबकी बोलती बंद कर दी।
हसीन जहां पहले भी अपनी कई बोल्ड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं। उस समय भी वे आलोचकों के निशाने पर आईं थी। पर हसीन जहां ने पूरी दमदारी से आलोचकों को जवाब दिया। वे शुरू से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रहीं हैं।
सोशल मीडिया पर लॉकडाउन में हसीन जहां ने अपने कई रंग दिखाए, वो कभी एक्टिंग, मॉडलिंग करते दिखीं। तो कभी डांस भी। इसके अलावा म्यूजिकल वीडियो बनाकर भी वो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं।
हसीन जहां का विवादों में बने रहना एक शगल बन गया है। वे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो डालती रहती हैं, जिसे लेकर फैन्स उन्हें ट्रोल करते हैं। वे सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर तक डाल चुकी हैं। उनकी आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो पर यूजर्स उन्हें बुरा-भला कहते हैं, लेकिन हसीन जहां को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे वे कम से कम मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं।
बता दें, 2018 में शमी और हसीन जहां के बीच विवाद की शुरुआत दो साल पहले हुई थी। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि शमी का परिवार उन्हें जान से मारना चाहता है। उन्होंने शमी पर दूसरी महिलाओं से अफेयर का आरोप भी लगाया था और कुछ चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल की थी।