MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • सचिन के कंधे पर लगी थी बॉल, अंपायर ने दिया था LBW आउट, 21 साल बाद बोले- कई दिन बुरे सपने आते रहे

सचिन के कंधे पर लगी थी बॉल, अंपायर ने दिया था LBW आउट, 21 साल बाद बोले- कई दिन बुरे सपने आते रहे

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर ने 21 साल पहले के उस वाकये को याद किया है, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को कंधे पर बॉल लगने के बावजूद एलबीडब्लू दे दिया था। इस फैसले को काफी विवादास्पद माना गया। इसी फैसले के चलते हार्पर को भी भारत में खूब याद किया जाता है। हालांकि, 1999 की इस घटना को याद करते हुए हार्पर ने कहा कि उन्हें इस फैसले पर अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने यह नियमों के मुताबिक फैसला दिया था। हालांकि, उन्हें सचिन को आउट देने के कई दिन बात तक बुरे सपने आए।

Prabhanjan bhadauriya | Updated : Jul 22 2020, 11:53 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

1999 में भारतीय टीम टेस्ट दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गई थी। दोनों टीमों के बीच एडिलेड में पहला मैच हुआ था। इस सीरिज में सचिन तेंदुलकर कप्तानी कर रहे थे।

27
Asianet Image

दरअसल, इस टेस्ट में भारत को 396 रन का लक्ष्य मिला था। पहली पारी में पिछड़ने के बाद उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं थी। भारत ने अपने 3 विकेट सिर्फ 24 रन पर खो दिए थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने उतरे थे। मैक्ग्रा की बॉल पर सचिन बिना खाता खोले 0 रन पर आउट हो गए। सचिन अपनी इस पारी में 5वीं गेंद का सामना करने जा रहे थे। मैक्ग्रा ने शॉर्ट बॉल फेंकी। बॉल से बचने के लिए सचिन नीचे बैठ गए। लेकिन बॉल आकर उनके कंधे में लग गई। 

37
Asianet Image

डेरिल हार्पर ने सचिन को आउट दे दिया। अब इस फैसले को याद करते हुए डेरिल हार्पर ने कहा, वह 20 साल बाद भी हर दिन उस फैसले के बारे में सोचता हूं। उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि वह निर्णय सही था। 

47
Asianet Image

हार्पर ने कहा, मैं उस फैसले को याद करता हूं। ठीक से सो नहीं पाता। मेरे सपने में यह वाकया बार बार रिप्ले की तरह आता है। सचिन और मैक्ग्रा दोनों मेरे सपने में आते हैं। 

57
Asianet Image

दुनिया की 1/6 आबादी का मेरा नाम पता चल गया था
हार्पर ने कहा, हो सकता है कि कई लोग इस फैसले से दुखी हों, लेकिन मुझे इस पर गर्व है। क्योंकि मैंने वो चीज देखी, बिना डर के नियम लागू किए। हार्पर ने कहा, आईसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि मैच का विश्लेषण कर मेरे उस फैसले को नोट किया गया था। हार्पर ने कहा, दुनिया की 1/6 आबादी को मेरा नाम पता चल गया था, जब मैंने सचिन को उस मैच में आउट दिया। 

67
Asianet Image

सचिन ने कहा था- वे सच में आउट ही थे
डेरिल ने कहा, मैं 20 साल बाद 2018 में एडिलेड में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद से मिला था। उन्होंने मुझे बताया था कि सचिन ने मैच के बाद बताया था कि वे सच में आउट ही थे। उस मैच में  एमएसके प्रसाद बतौर विकेटकीपर अपना चौथा टेस्ट खेल रहे थे। 
 

77
Asianet Image

285 रन से हार गया था भारत
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 441 रन बनाए थे। जवाब में भारत 285 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 239 रन पर घोषित कर दी थी। भारत को 396 रन का लक्ष्य मिला था। भारत दूसरी पारी में सिर्फ 110 रन पर ढेर हो गया था। भारत को इस मैच में 285 रन से हार मिली थी।

Prabhanjan bhadauriya
About the Author
Prabhanjan bhadauriya
 
Recommended Stories
Top Stories