- Home
- Sports
- Cricket
- कभी ऐसी दिखती थी Hardik Pandya की बीवी Natasa Stankovic, 9 साल में आया इतना बदलाव
कभी ऐसी दिखती थी Hardik Pandya की बीवी Natasa Stankovic, 9 साल में आया इतना बदलाव
स्पोर्टस डेस्क : बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता सालों पुराना है। कई सारे फेमस क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं के साथ सात फेरे लिए हैं। उन्हीं में से एक है भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), जिन्होंने पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ शादी की थी। नताशा अपने लुक्स और अपनी अदायगी के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बवाल मचाती है। हालांकि नताशा ने जब 2012 में बॉलीवुड में कदम रखा था, तो वह काफी अलग दिखती थी। आइए आज हम आपको दिखाते हैं बिग बॉस से लेकर अब तक 9 साल में हार्दिक पंड्या की वाइफ में कितना बदलाव आया..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

नताशा स्टेनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। वहीं से उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और साल 2012 में बॉलीवुड का रुख किया।
नताशा स्टेनकोविक 2013 में प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में एक आइटम सॉग में नजर आई थी। इसके साथ ही वह अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे', ढिशक्यायूं, एक्शन जैक्शन, डैडी और फुकरे रिर्टन्स फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
इसके बाद उन्होंने बादशाह के फेमस गाने 'डीजे वाले बाबू' से जमकर सुर्खियां बटोरी थी। हाल ही में नताशा MC STOJAN के साथ उनके नए म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रही है।
वह 2014 में बिग बॉस सीजन 8 में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। शो के दौरान सलमान खान ने उन्हें काफी सपोर्ट भी किया था। वह लगभग 4 हफ्ते तक बिग बॉस के घर में रही थी।
बिग बॉस के बाद उन्होंने कई मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो प्रोजक्ट किए थे। हालांकि, हार्दिक पंड्या से 2020 में सगाई करने के बाद उनकी पॉपुलारिटी कई गुना बढ़ गई। दोनों ने दुबई में एक-दूसरे से सगाई की थी।
इसके बाद हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की और वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। उनका एक बेटा अगस्त्य है, जो अपने मॉम-डैड की तरह ही सोशल मीडिया स्टार है।
हार्दिक पंड्या से शादी से पहले नताशा और टीवी स्टार अली गोनी की अफेयर की खूब चर्चा थी। नताशा ने अली के साथ डांस रिऐलिटी शो नच बलिए 9 में भी भाग लिया था। दोनों खिताब तो नहीं जीत पाए, लेकिन लोगों का दिल खूब जीता था।
सर्बियाई डांसर और मॉडल अपनी हर अदा से फैंस का दिल जीत लेती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। जो उनकी हर एक फोटो पर खूब लाइक और कमेंट करते हैं।
बता दें कि नताशा हार्दिक से 2 साल बड़ी है। हार्दिक अभी 27 साल के है, तो वहीं, उनकी वाइफ 29 साल की है। हालांकि, दोनों एक साथ काफी अच्छे लगते हैं।
फिलहाल नताशा अपने बेटे के साथ अपने मायके सर्बिया में है। वहीं, हार्दिक पंड्या यूएई पहुंच गए हैं। जहां 19 सितंबर से आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैच शुरू होने वाले है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई स्टेडियम में ही खेला जाएगा।