- Home
- Sports
- Cricket
- बेटे के जन्म के 21 दिन बाद होना पड़ा हार्दिक पांड्या को अलग, पति से दूर अकेले बीवी रख रही बच्चे का ख्याल
बेटे के जन्म के 21 दिन बाद होना पड़ा हार्दिक पांड्या को अलग, पति से दूर अकेले बीवी रख रही बच्चे का ख्याल
स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ आईपीएल को लेकर सभी क्रिकेटर्स तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ क्रिकेटरों को अपने परिवार से बिछड़ने का भी दुख है। इस बार कोरोना महामारी के चलते किसी भी खिलाड़ी को अपने परिवार को यूएई साथ ले जाने की अनुमति नहीं गई है। इसी कारण खिलाड़ी अपने परिवार के बिना ही यूएई पहुंच गए हैं। ऐसे में हाल ही में पापा बने हार्दिक पंड्या को अपने 21 दिन के बच्चे को अकेला छोड़कर आना पड़ा है। पंड्या की पत्नी नताशा बच्चे का ध्यान रख रही हैं पर हार्दिक को अब अपने बच्चे की याद सताने लगी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इसी साल 30 जुलाई को हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच के घर नन्हा मेहमान आया। तभी से दोनों अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वे परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
19 सितंबर से आईपीएल 2020 की शुरुआत यूएई में होने वाली है। ऐसे में आईपीएल की सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं।
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी टीम के साथ अबू धाबी में हैं। ऐसे वक्त में उन्हें अपने परिवार की बहुत याद आ रही है इसलिए वह वीडियो कॉल के जरिए ही अपनी पत्नी और बेटे का हाल चाल जान लेते हैं।
सोमवार को हार्दिक ने एक वीडियो कॉल का स्क्रीनग्रैब शेयर किया जिसमें पत्नी नताशा और उनका बेटा अगस्त्या नजर आ रहे हैं। तस्वीर में नताशा मुस्कुरा रही हैं और उनका बेटा सो रहा है वहीं हार्दिक भी अपने परिवार को देख खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच ने अपने बेटे का नाम 'अगस्त्या' रखा है। कुछ दिन पहले हार्दिक ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी थी। हार्दिक ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने बेटे की टॉय कार के साथ खेल रहे थे।
हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसपर उन्होंने कैप्शन दिया है 'अपने दो फरिश्तों को मिस कर रहा हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि आप दोनों मेरे जीवन में आए।' (Missing my 2 angels Blessed to have you both in my life)
हार्दिक पंड्या के इस पोस्ट पर नताशा ने भी जवाब दिया, 'हम आपको प्यार करते हैं और मिस कर रहे हैं।
नताशा स्टैनकोविच पेशे से मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने 1 जनवरी 2020 को नताशा के साथ दुबई में सगाई की थी। इस कपल ने मई महीने में शादी की और प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और जुलाई में इनके घर नन्हा मेहमान आया।