MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • कभी कार की EMI भरने नहीं थे इस खिलाड़ी के पास पैसे, आज 5 करोड़ रुपये हुए कमाई

कभी कार की EMI भरने नहीं थे इस खिलाड़ी के पास पैसे, आज 5 करोड़ रुपये हुए कमाई

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2015 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) महज 6 सालों में ही कामयाबी की बुलंदी पर पहुंच गए है। बड़ौदा से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर उन्होंने इंडियन क्रिकेट में सही स्टारडम हासिल की। इसका रिवॉर्ड उन्हें इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने प्रमोशन के रूप में दिया है और उन्हें ग्रेड ए में प्रमोट कर दिया है। दरअसल, बीसीसीआई ने गुरुवार को खिलाड़ियों के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है, जो सितंबर 2020 से अक्टूबर 2021 तक का है। इसमें कई खिलाड़ियों को प्रमोशन, तो कई को डिमोशन मिला हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या जो कभी शुरुआती दौर में पाई-पाई को मोहताज थे, उन्हें सीधे 2 करोड़ का फायदा हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 16 2021, 08:19 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

28 खिलाड़ियों को मिला इंक्रीमेंट
इस बात में कोई शक नहीं है, कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। हर साल यहां खिलाड़ियों को इंक्रीमेंट दिया जाता है। कोरोनाकाल में भी कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हो रही है। हाल ही में बीसीसीआई खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है, जिसमें 28 खिलाड़ियों को जगह मिली हैं। 

29
Asianet Image

क्या होती है बीसीसीआई की लिस्ट
बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर 4 कैटगरी में बांटा है, जिसमें A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C हैं। चारों ग्रेड की सैलरी अलग-अलग है। इसमें  A+ ग्रेड वालों को 7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाती है। A ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़, B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।

39
Asianet Image

हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को मिला प्रमोशन
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बी से ए ग्रेड में प्रमोट किया गया है, जिनकी सैलरी अब 5 करोड़ हो गई है। वहीं, युवा खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज और शुभमन गिल को भी फायदा मिला है। शार्दुल को जहां बी ग्रेड में प्रमोट किया गया है। वहीं, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को पहली बार इस लिस्ट की सी कैटेगरी में जगह मिली हैं।

49
Asianet Image

कभी कार की EMI भरने के लिए नहीं थे पंड्या के पास पैसे
एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने बताया था कि कभी उनके पास अपनी गाड़ी की EMI भरने तक के पैसे नहीं थे। तब वो अपने भाई के साथ मिलकर पैसे जमा करते थे लेकिन अब दोनों भाइयों ने अपनी मेहनत के दम पर ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो उनकी लाइफस्टाइल में साफ नजर आता है।

59
Asianet Image

हार्दिक पंड्या की सालाना कमाई
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी लैविश लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हार्दिक 2019 में फोर्ब्स सेलिब्रिटी के टॉप-100 में शामिल थे। हार्दिक को बीसीसीआई की ओर से 5 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं आईपीएल में मुंबई ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया है। सालभर में वह एड से लगभग 5-7 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। इस हिसाब से उनकी सालान कमाई 20-22 करोड़ रुपये हैं।

69
Asianet Image

लिस्ट A+ में शामिल खिलाड़ी
ये बीसीसीआई की सबसे टॉप कैटगरी है, जिसमें 3 खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई। इन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलता है।

79
Asianet Image

लिस्ट A में शामिल खिलाड़ी
इस लिस्ट में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मो. शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या शामिल हैं। जिन्हें 5 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है।

89
Asianet Image

लिस्ट B में शामिल खिलाड़ी
इस लिस्ट में उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल शामिल हैं। जिन्हें 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड ए से डिमोट कर ग्रेड बी में कर दिया गया है। उन्हें सीधे-सीधे 2 करोड़ का घाटा हुआ है।

99
Asianet Image

लिस्ट C में शामिल खिलाड़ी
इस ग्रेड में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मो. सिराज को जगह दी गई है। इन्हें 1 करोड़ रुपये सालाना दिया जाएगा। कुलदीप यादव को ग्रेड ए से ग्रेड सी में कर दिया गया। यानी उन्हें 5 करोड़ से सीधे 1 करोड़ की कैटगरी में ला दिया है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories