- Home
- Sports
- Cricket
- 'बसपन का प्यार' पर आखिर क्यों ट्रोल हो रहे Hardik और Natasa, फैंस बोले- पंड्या का स्मॉल वर्जन है सहदेव
'बसपन का प्यार' पर आखिर क्यों ट्रोल हो रहे Hardik और Natasa, फैंस बोले- पंड्या का स्मॉल वर्जन है सहदेव
स्पोर्ट्स डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों 'बसपन का प्यार' (bachpan ka pyar) गाना सभी के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। कुछ ही दिन में छत्तीसगढ़ का लड़का सहदेव कुमार दिरदो (sehdev kumar dirdo) स्टार बन गया। लेकिन ये क्या फैंस को सहदेव में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का झलक नजर आ रही है और इसे लेकर हार्दिक और उनकी वाइफ को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं, कि बचपन का प्यार के स्टार और क्रिकेट के स्टार के बीच फैंस को क्या कनेक्शन नजर आ रहा है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
हाल ही में बॉलीवुड सिंगर बादशाह और आस्था गिल ने बचपन का प्यार गाने को नए अंदाज में पेश किया है। इसमें छत्तीसगढ़ के बाल कलाकार सहदेव कुमार दिरदो भी नजर आ रहे हैं। उनके साथ इस वीडियो में एक लड़की भी हैं।
'बचपन के प्यार' का यह नया वीडियो वायरल होते ही भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) को इसे लेकर ट्रोल किया जाने लगा।
दरअसल, इस वीडियो में सहदेव सिंह और जिस लड़की को दिखाया गया है। उनकी शक्ल फैंस को बहुत ज्यादा हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक से मिलती हुई नजर आ रही है। ऐसे में फैंस नताशा को हार्दिक के बचपन का प्यार कह रहे हैं।
इस गाने के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक छाए हुए है। इस तरह की फोटो शेयर करके लिखा गया कि 2000 में हार्दिक-नताशा और 2020 में हार्दिक-नताशा इस तरह से दिखते हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बच्चे सहदेव कुमार दिरदो का गाना 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना' पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसके बाद बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने उनके साथ ये गाना बनाने का वादा पूरा किया और उसका वीडियो भी रिलीज किया।
वहीं, हार्दिक और नताशा की बात की जाए, तो पिछले साल लॉकडाउन के दौरान दोनों ने शादी की थी और दोनों का एक साल का एक बेटा अगस्त्य हैं। सोशल मीडिया में पंड्या फैमिली हमेशा सुर्खियों में रहती है।